साल 2016 के आईपीएल के पहले पनपे स्पॉट फिक्सिंग विवाद में लीग की दो दिग्गज टीमों को निलंबित कर दिया गया था। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के जाने के बाद इनकी जगह दो नई टीमों को मिली। गुजरात लॉयन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइन्ट्स। गुजरात की कमान सुरेश रैना के हाथ में थी। वहीं पुणे के कप्तान बने क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान में से एक महेंद्र सिंह धोनी। क्रिकेट फैन्स में उत्सुकता थी कि ये दोनों हाई प्रोफाइल टीमें कैसा प्रदर्शन करेंगी। उम्मीदों पर खरे उतरते हुए दोनों नई टीमों ने जीत के साथ लीग की शुरुआत की। वो भी दमदार टीमों को हराकर।
लीग की शुरुआत ही मुंबई इंडियंस और आरपीएस के बीच मैच से हुई। वानखेड़े स्टेडियम पर हुए इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। आरपी सिंह, इशांत शर्मा और मिचेल मार्श की गेंदों ने कहर बरपा दिया। मुंबई की बैटिंग लाइनअप लड़खड़ा गई। लोअर ऑर्डर में हरभजन सिंह ने 30 गेंद पर 45 रन की पारी खेल टीम का स्कोर 121 रन तक पहुंचा दिया। अजिंक्य रहाणे (64 रन, 42 गेंद) के दम पर पुणे ने ये स्कोर 15वें ओवर में ही चेज कर लिया और जीत से आगाज किया।
वहीं दूसरी नई टीम गुजरात लॉयन्स का पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से हुआ। किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 161 रन बनाए। मुरली विजय (42), मनन वोहरा (38) और मार्कस स्टॉनिसस (33) ने उपयोगी पारी खेली। जवाब में आरोन फिंच (74 रन, 47 गेंद) और दिनेश कार्तिक (41 नाबाद, 26 गेंद) की पारियों के दम पर गुजरात ने 18वें ओवर में ही 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। दोनों नई टीमों ने जीत से शुरुआत तो की, लेकिन पुणे अपनी लय कायम नहीं रख सकी और लीग में आखिरी से दूसरे पायदान पर रही। हालांकि गुजरात ने अच्छा प्रदर्शन किया और क्वालीफायर तक पहुंची।