आईुपीएल 2018 में अब सिर्फ 8 मैच और बचे हैं, जिसमें 4 लीग मुकाबले हैं, जबकि बाकी चार में दो क्वालिफायर, एक नॉकआउट और फाइनल मैच है। इसके साथ ही टीमें अगले सीजन के बारे में सोचना शुरू कर देंगी। जिसमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली टीमें अपनी हार की समीक्षा करेंगी। जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स की बात करें तो ये टीम प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर हुई थी। ऐसे में ये टीम इस बार अपनी हार की समीक्षा सबसे पहले करेगी। जिसमें सबसे पहले उन खिलाड़ियों के बारे में दिल्ली डेयरडेविल्स को सोचना होगा जिनका प्रदर्शन इस आईपीएल में औसत से भी बेकार रहा है। जिनमें हो सकता है फ्रैंचाइजी इन पांच खिलाड़ियों की छुट्टी कर दे या अगले आईपीएल में इन्हें टीम में न शामिल करेः
कीवी सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3 शतक बनाया था। लेकिन आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलते हुए इस बल्लेबाज ने 5 मैचों में सिर्फ 63 रन बनाये। जो बेहद निराशाजनक रहा है, ऐसे में दिल्ली उनसे नाता तोड़ सकती है।
कॉलिन मुनरो
घरेलु सीजन की शानदार सफलता के बाद तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को हार्दिक पांड्या का विकल्प माना जा रहा था। लेकिन आईपीएल के मौजूदा सीजन में विजय ने बेहद निराश किया। उनके नाम 12 मैचों में मात्र 169 रन दर्ज हैं। वहीं विजय शंकर के नाम सिर्फ 1 विकेट दर्ज हैं।
विजय शंकर
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के लिए बीते दो आईपीएल किसी डिजास्टर से कम नहीं रहा है। इस नीलामी में इस बल्लेबाज को दिल्ली ने अपनी टीम शामिल किया था, जहां उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। मैक्सवेल ने इस के 11 मैचों में 13.36 के औसत से मात्र 147 रन बनाएं हैं। जो उनके नाम के मुताबिक बिल्कुल अच्छा प्रदर्शन नहीं हैं। यही नहीं उनकी वजह से टीम कई बार मैच जीतते हार गयी।
ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल 2018 में जेसन रॉय को दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया, लेकिन वह बुरी तरह से विफल रहे। जेसन रॉय ने जिस तरह से बल्लेबाजी अंतरराष्ट्रीय पर की वह सफलता उन्हें आईपीएल में नहीं मिली। रॉय ने इस सीजन में 5 मैचों में सिर्फ 120 रन बनाएं हैं, जबकि एक पारी में उनके नाम 91 रन दर्ज हैं।
जेसन रॉय
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियाल क्रिश्चियन इस सीजन में दिल्ली की ओर से खेलते हुए 4 मैचों में सिर्फ 26 रन बनाएं हैं। जो किसी ऑलराउंडर की उपयोगिता सिद्ध करने के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कहा जा सकता है। इसके अलावा उनके नाम 4 विकेट ही दर्ज हैं।
डेनियल क्रिश्चियन