आईपीएल 2018 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है, जहां इस टूर्नामेंट में सिर्फ 4 मैच बचे हैं। जिसके बाद इस साल का आईपीएल चैंपियन मिल जायेगा, लेकिन उससे पहले के ये चारों मुकाबले बेहद महत्वपूर्ण हैं। जिसमें हर मैच से टूर्नामेंट की असली तस्वीर साफ होगी। इस बार आईपीएल के प्लेऑफ में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स पहुंची हैं। आईपीएल का पहला क्वालिफायर मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी विजेता टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर बात करें 22 मई 2018 के मुकाबले की तो इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को ज्यादातर लोग फेवरिट मान रहे हैं, लेकिन सनराइजर्स को कम आंकना सही नहीं है, ऐसे में जानें कैसे ये मुकाबला हैदराबाद अपने नाम कर सकती हैः
अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान इस आईपीएल सीजन में अपनी टीम को तब विकेट दिलाने में सफल रहे हैं, जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी। राशिद खान ने इस आईपीएल में कुल 16 विकेट लिए हैं। वह वानखेड़े की विकेट पर धोनी की टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं, साथ ही वह इस मुकाबले में एसआरएच के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
गेम चेंजर राशिद खान
उमस और पसीने वाली गर्मी के बीच अगर वानखेड़े के विकेट के बारे में बात करें तो विकेट बल्लेबाजों के लिए रनों से भरा होगा। लेकिन इसमें डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम बाजी मार सकती है। इसलिए चेन्नई से इस मामले में एसआरएच एक कदम आगे निकल जाती है। क्योंकि ब्रावो इस आईपीएल में डेथ ओवर में उतने प्रभावी नहीं रहे हैं, जितने की भुवी, संदीप और सिद्धार्थ रहे हैं।
वानखेड़े का विकेट
डेविड वार्नर के निलंबन के बाद एसआरएच के सामने सबसे बड़ा सवाल यही था कि उनकी टीम की कप्तानी कौन करेगा। लेकिन केन विलियम्सन ने जिस तरह से टीम की कप्तानी संभाली बल्कि डेविड वार्नर की तरह ही टीम के लिए सबसे ज्यादा 661 रन भी ठोंक डाले। इस दौरान उन्होंने पॉवर हिटिंग का भी नजारा पेश किया और कुल 26 छक्के भी उनके नाम दर्ज हैं। ऐसे में इस क्लासिकल बल्लेबाज का तोड़ चेन्नई शायद ही निकाल पाए।
केन विलियम्सन की बल्लेबाजी
केन के अलावा भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की फॉर्म भी चेन्नई के लिए बड़ी सिरदर्दी का कारण बन सकता है, धवन ने अबतक 437 रन बनाएं हैं। इसके अलावा देर से ही सही लेकिन टीम के मध्यक्रम को मजबूती देने वाले मनीष पांडेय भी अब फॉर्म में आ चुके हैं। उनके नाम भी 276 रन दर्ज हैं।
धवन व मनीष की फॉर्म
आईपीएल 2018 की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी सबसे मजबूत इकाई मानी जाती रही है। जो वानखेड़े में चेन्नई के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में अहम साबित हो सकती है। आंकड़ों पर अगर गौर करें तो हैदराबाद के तीन गेंदबाजों के नाम 13 से ज्यादा विकेट दर्ज है। जिसमें सिद्धार्थ कौल के नाम 14 मैचों से 17, राशिद खान के नाम इतने ही मैचों से 16 और शाकिब के नाम 13 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा संदीप शर्मा व भुवी के नाम क्रमशः 9 और 8 विकेट दर्ज हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी