आईपीएल की चकाचौंध रोशनी और अकूत धन के किस्से तो सभी ने देखे और सुने हैं। खेल और मनोरंजन को एक मंच पर लाने के लिए मशहूर आईपील को रोमांचकारी बनाने में जितना योगदान खिलाड़ियों का होता है उतना ही महत्त्व उनके चौकों और छक्कों पर डांस करने वाली खूबसूरत चीयरलीडर्स का भी है। इस लीग के शुरआत से ही वो आईपीएल का महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं। इनके बिना लीग की कल्पना भी नहीं की जा सकती। दर्शक अपने चहेते स्टार के खेल के अलावा दिलकश चीयरलीडर्स को भी देखने आते हैं। ग्लैमरस के इस खेल में चीयरलीडर्स को अक्सर रंग बिरंगे मिनी स्कर्ट में देखा गया है। वो खेल में तड़का लगाने का काम करती हैं। वैसे, इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का उत्साह अपने चरम पर है। अलबत्ता चीयर्सलीडर्स अपनी उम्दा अदाओं और ड्रेस के चलते चर्चा का विषय बनी हुई हैं। यहाँ हम एक नज़र डालेंगे इस सीजन में उनके द्वारा पहने गये सबसे खूबसूरत ड्रेस पर।
जिस टीम का मालिक ही रोमांस और ग्लैमरस का बादशाह हो तो भला उनकी चीयरलीडर्स किसी से कम थोड़ी न हो सकती हैं। गौरतलब है कि प्रत्येक सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर्स सबसे अच्छी ड्रेस पहनती रही हैं। इस सीजन को खास बनाने के लिए उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस बार उन्हें स्पेगेटी स्ट्रैप पर्पल मिनी ड्रेस में देखा जा सकता है। इस ड्रेस में कमर पर सुनहरे रंग की पट्टियाँ बनी हुई हैं जिनपर केकेआर के चिन्ह को सुनहरे रंग में तो स्कर्ट के दाईं ओर प्रायोजक के नाम को गोल्डन कलर में प्रिंट किया गया है। इसके अलावा इस ड्रेस के साथ गोल्डन कलर के स्नीकर्स उनकी खूबसूरती में चारचाँद लगाने का काम कर रहे हैं। हालाँकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष केकेआर टीम की चीयर्सलीडर्स का ड्रेस काफी आकर्षक है। बैंगनी और गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन चीयर्सलीडर्स के आत्मविश्वास को बढ़ाता हुआ दिख रहा है। इस ऑउटफिट में वो लोगों का ध्यान अपनी आकर्षित करने में कामयाब होती दिख रही हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की पर्पल चीयरलीडर्स (Picture Source:- iplt20.com)
आईपीएल के इस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की चीयरलीडर्स का अंदाज़ देखने लायक बनता है। सफेद रंग का क्रॉप टॉप और लाल रंग की मिनी स्कर्ट के साथ सफ़ेद रंग के स्नीकर्स के अलावा लाल रंग का हेडबैंड उन्हें औरों से जुदा रखता है। रेड एंड वाइट का कॉम्बिनेशन उनके रूप में निखार लाता है। किंग्स इलेवन पंजाब की चीयरलीडर्स की इस आउटफिट में बेहद क्यूट डांस करती नज़र आती हैं।
रेड एंड वाइट का कॉम्बिनेशन (Picture Source:- iplt20.com)
सनराइजर्स हैदराबाद की चीयरलीडर्स का ड्रेस एक हद तक केकेआर की चीयरलीडर्स के ऑउटफिट से काफी मेल खाता है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए चीयर करने वाली लड़कियों का ड्रेस नारंगी रंग के साथ काले और गोल्डन रंग की पट्टी और गोल्डन कलर के स्नीकर्स उनपर खूब भाते हैं। इस पोशाक में सुनहरे और काले रंग के कमरबंद के साथ गर्दन पर एक स्केटर ड्रेस भी है। यह ड्रेस उन्हें खूबसूरत बनाता है और उनका बेखौफ़ अंदाज़ उन्हें अलहदा रखता हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की चीयरलीडर्स का अनोखा अंदाज़ (Picture Source:- iplt20.com)
दिल्ली कैपिटल्स की चीयरलीडर्स को सिर से लेकर पाँव तक सफ़ेद रंग में देखा जा सकता है हालाँकि जो देखने में टेनिस खिलाड़ियों की ड्रेस की तरह लगता है। हेडबैंड से लेकर स्नीकर्स और स्कर्ट से लेकर टॉप तक सब सफ़ेद ही सफ़ेद नज़र आता है। इस ड्रेस वो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो जाती है। इस टीम के प्रसंशक उन्हें देखकर मैच का लुफ़्त उठाते नज़र आते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की सफ़ेदी (Picture Source:- iplt20.com)
राजस्थान रॉयल्स की चीयरलीडर्स पूरी बाहं की गुलाबी टी-शर्ट और जेगिंग्स में क्या खूब नज़र आती हैं। टी-शर्ट पर बनी सफ़ेद रंग की पट्टी और सफेद रंग के जूते में उनका लुक देखने लायक बनता है। इस टीम के कलर थीम के अनुसार ही चीयरलीडर्स के ड्रेस को भी बनाया गया है। उनके साथ बैंडवाले भी गुलाबी रंग की टीशर्ट में नज़र आते हैं। एक बार देखने में गुलाब मिल्कशेक का अहसास करने वाले इस ड्रेस में उनका अवतार देखने लायक बनता है।
गुलाबी राजस्थान रॉयल्स (Picture Source:- iplt20.com)
इसे भी पढ़े :- आईपीएल 2019 : बदलते समय के साथ कुछ इस तरह बदलती गयी ‘मुंबई इंडियंस टीम’ की जर्सी