आईपीएल नीलामी 2018 बेंगुलुरु में सम्पन्न हो गयी है, केकेआर ने कुल मिलाकर 17 खिलाड़ियों को बोली में खरीदा है। बेंगलुरु में जारी आईपीएल नीलामी में केकेआर ने गंभीर को छोड़ते हुए उथप्पा, कुलदीप और पीयूष चावला के लिए अपने राईट टू मैच का इस्तेमाल किया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क, मिचेल जॉनसन और स्टार बल्लेबाज़ क्रिस लिन को अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा इस टीम में अंडर 19 भारतीय टीम से शिवम मावी को भी खरीदा है, जानें और कितने खिलाड़ियों को केकेआर ने खरीदा:
ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क जो पिछले सीजन नहीं खेल पाए थे, इस बार नीलामी का हिस्सा हैं। स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.40 करोड़ में खरीद लिया है।
मिचेल स्टार्क
भारतीय अंडर 19 टीम के सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने भी न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए 4 मैचों में उनके नाम तीन अर्द्धशथक दर्ज हैं। गिल को केकेआर ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है।
शुभमन गिल
टीम इंडिया के युवा चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने पिछला सीजन भी केकेआर के लिए खेला था। कुलदीप के लिए आरसीबी ने 5.80 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन केकेआर ने यहां भी राइट टू मैच कार्ड खेलकर उन्हें साथ बनाये रखा।
कुलदीप यादव
घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन का इनाम अनकैप्ड खिलाड़ी ईशांक जग्गी को मिला है, उन्हें केकेआर ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा है।
ईशांक जग्गी
पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के खेल चुके सलामी बल्लेबाज़ नितीश राणा को केकेआर ने 3.4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है।
नितीश राणा
केकेआर ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर खिलाड़ी क्रिस लिन का पर बड़ा दांव खेला है। 2 करोड़ बेस प्राइस वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज़ 9.60 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा है।
क्रिस लिन
गंभीर को छोड़ केकेआर ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा को 6.4 करोड़ रुपये में मुंबई इंडियंस की सबसे ज्यादा बोली के खिलाफ राइट टू मैच कार्ड खेलकर अपनी टीम में इस बार फिर से बरकरार रखा है।
रॉबिन उथप्पा
भारत के दिग्गज़ विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर नीलामी में बाज़ी मारी है, उनकका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। केकेआर ने उन्हें 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा है।
दिनेश कार्तिक
लेग स्पिन गेंदबाज़ पीयूष चावला को केकेआर ने 4.20 करोड़ रुपये में RTM का इस्तेमाल करके अपनी टीम में शामिल किया है।
पीयूष चावला
युवा सनसनी और भारतीय अंडर 19 टीम के तेज गेंदबाज़ कमलेश नागरकोटी ने जारी अंडर-19 विश्वकप में में 148 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर आईपीएल में दावा मजबूत कर लिया था। इस स्पीड किंग को केकेआर ने 3.2 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।
कमलेश नागरकोटी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन को केकेआर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा है।
मिचेल जॉनसन
आरसीबी और पिछला सीजन मुंबई इंडियंस से खेलने वाले तेज़ गेंदबाज़ विनय कुमार को केकेआर ने 1 करोड़ रूपये में खरीदा है।
रंगनाथ विनय कुमार
यूपी के युवा बल्लेबाज़ रिंकू सिंह की बेस प्राइस 20 लाख रुपये है, उन्हें केकेआर ने 80 लाख रुपये में खरीदा है।
रिंकू सिंह
कैमरन डेलपोर्ट का बेस प्राइस 30 लाख रूपये है। उन्हें केकेआर ने बेस प्राइस में खरीदा है।
कैमरून डेल्पोर्ट
केकेआर ने वेस्टइंडीज के जेवोन सीर्लेस को 30 लाख रुपये में खरीदा है।
जेवोन सीरलेस
अपूर्व वानखेड़े को केकेआर ने 20 लाख रुपये में खरीदा है।
अपूर्व विजय वानखड़े
यंग गन शिवम मावी को 3 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा है।
शिवम मावी