आईपीएल 2018 में अपने आखिरी पड़ाव पर है, एक मैच के बाद इस लीग को नया चैंपियन मिल जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों में से कोई एक टीम 27 मई 2018 को चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगी। खेलप्रेमियों और क्रिकेट पंडितों की बात करें तो इस बार आईपीएल जीतने की प्रबल दावेदार चेन्नई सुपर किंग्स है। लेकिन साल 2016 में आईपीएल खिताब जीत चुकी सनराइजर्स हैदराबाद दूसरी बार फाइनल में होगी, जबकि धोनी की टीम 7वीं बार फाइनल में पहुंची है। ऐसे में मुकाबला रोचक होगा, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस सीजन में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया है, यही नहीं ये टीम इस बार सनराइजर्स हैदराबाद को 3 बार मात भी दे चुकी है। लेकिन फाइनल में एसआरएच के ये दिग्गज चेन्नई को कड़ी चुनौती दे सकते हैंः
सनराइजर्स के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भले ही 11 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए हों। लेकिन फाइनल जैसे बड़े मैच में भुवी चैंपियन साबित हो सकते हैं। जो चेन्नई के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
भुवनेश्वर कुमार
आईपीएल 2018 में शिखर धवन ने 471 रन बनाएं हैं और कप्तान केन विलियम्सन के बाद वह एसआरएच की बल्लेबाजी के रीढ़ हैं। टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज होने के नाते एसआरएच को इस बड़े मुकाबले में धवन का अगर बल्ला चला तो चेन्नई के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएंगी।
शिखर धवन
आईपीएल की शुरूआत में जब बॉल टेंपरिंग विवाद के चलते एसआरएच को कप्तान डेविड वार्नर को गवांना पड़ा, ऐसी विषम परिस्थिति में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी कीवी कप्तान केन विलियम्सन को कप्तान बनाना पड़ा। विलियम्सन ने न सिर्फ कप्तानी की जिम्मेदारी उठाई, बल्कि जमकर रन भी बनाए और 688 रन बनाकर वह ओरेंज कैप की रेस में सबसे आगे आ गये।
केन विलियम्सन
पर्पल कैप से सिर्फ 4 विकेट दूर एसआरएच के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने अबतक 21 विकेट झटके हैं अगर वह फाइनल में ऐसा करने में सफल हुए तो चेन्नई के लिए ये मैच जीतना आसान नहीं होगा।
सिद्धार्थ कौल
अफगानी स्पिनर राशिद खान इस आईपीएल में जो भी कर रहे हैं, वह कमाल कर रहे हैं। राशिद ने आईपीएल में अबतक 21 विकेट लिए हैं, जबकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका कम मिला है। लेकिन प्लेऑफ में केकेआर के खिलाफ उन्होंने महज 10 गेंदों में 34 रन ठोंककर मैच का पासा पलट दिया। ऐसे में राशिद चेन्नई के ऊपर बतौर गेंदबाज ही नहीं बल्कि ऑलराउंडर भारी पड़ने वाले हैं।
राशिद खान