दौलत और शोहरत से लबरेज़ इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसी लीग है जिसकी चमक भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सुनाई देती है। इसकी तर्ज़ पर अन्य देशों ने भी क्रिकेट लीग शुरू तो की लेकिन वो आईपीएल का मुकाबला नहीं कर सके या कह ले इसके जैसे सफल नहीं हो पाए। कारण जो भी रहा हो। बेशुमार दौलत वाले इस खेल में खिलाड़ी मालामाल तो होते ही हैं। इस मामले में उनके टीम के मालिक भी उनसे कुछ कम नहीं हैं। अब जब बात हो चली है टीम के मालिकों की तो क्या आप आईपील टीम के सभी मालिकों से परिचित हैं। हो सकता है आप कुछ हद तक इस बात से वाकिफ़ हो। अगर नहीं तो हम आपको इस लीग के मालिकों से रूबरू करवाएंगे। मसलन, कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम सुनते ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का नाम आँखों के आगे झुमने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, शाहरुख के पास केकेआर का 55% शेयर है बाकी का शेयर बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला के पति जय मेहता का है। इस हिसाब से 45% शेयर जय मेहता का है। इसी तरह की कुछ रोचक बातें जो आप आईपीएल की टीम के मालिकों के बारे में जानेंगे।
इससे पहले एक नजर डालते हैं आईपीएल के इतिहास पर

Picture Source :- The Week UK
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में बीसीसीआई द्वारा की गई थी। बीसीसीआई के पूर्व आयुक्त ललित मोदी आईपीएल के संस्थापक थे। साल 2019 में आईपीएल का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल एक क्रिकेट उत्सव की तरह मनाया जाता है। आज इसकी शुरुआत होकर 11 साल हो गये लेकिन दर्शकों में इसका वही क्रेज देखा जा रहा है जो इसके शुरूआती दिनों के दौरान हुआ करता था। आज भी लोग इसके शुरू होने का इंतजार बेसब्री से करते हैं। इस लीग में विभिन्न देशों के खिलाड़ी एक साथ खेलते हैं, जो देखने में काफी दिलचस्प होता है। इसके अलावा आईपीएल एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो प्रतिभावान खिलाड़ियों को मौका देता है जहाँ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर वोअंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम कमा सकते हैं। इस खेल की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि साल 2010 में यह यूट्यूब पर लाइव प्रसारण करने वाला पहला स्पोर्ट्स इवेंट बन गया था। यह दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है। साल 2018 में आईपीएल की ब्रांड वैल्यू तक़रीबन 6.3 बिलियन डॉलर थी।गौरतलब है कि साल 2019 में होने वाले आईपीएल में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। हम यहाँ एक नज़र डालेंगे इन टीम के मालिकों पर।
चेन्नई सुपर किंग्स

Picture Source :-The Indian Wire
महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे पहले भारतीय सीमेंट्स द्वारा खरीदा गया था, जिसके मालिक एन. श्रीनिवासन हैं। कुछ समय बाद इसे चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड के नाम स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड है।
मुंबई इंडियंस

Picture Source :- AFP
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के मालिक को शायद ही दुनिया का कोई ऐसा शख्स हो जो ना जानता हो। मुंबई इंडियंस की मालकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी है।
सनराइजर्स हैदराबाद

Picture Source :- ESPNcricinfo.com
केन विलियमसन की अगुवाई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक दक्षिण भारत के सबसे बड़े टीवी नेटवर्क सन टीवी के मालिक कलानिधि मारन हैं। सन टीवी के कारण ही इस टीम के आगे सन लगा। गौरतलब है कि कलानिधि भारत के 20 सबसे बड़े अमीर उद्योगपतियों में से एक हैं।
दिल्ली कैपिटल्स

Picture Source :- AFP
आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स को जीएमआर ग्रुप के मालिक जीएम राव ने साल 2008 में खरीदा था। जीएमआर ग्रुप के मालिक गांधी मलिकार्जुन राव हैं और इनकी 2014 के अनुसार सालाना इनकम 1.2 बिलीयन यूएसडी डॉलर है। वो भारत के एक जाने-माने बिजनेसमैन है। उन्होंने मार्च 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की 50% हिस्सेदारी जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स को बेच दी थी। वहीं अगर जेएसडब्ल्यू की बात करें तो इसके चेयरमैन और फाउंडर सज्जन जिंदल है।
राजस्थान रॉयल्स

Picture Source :- AFP
आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल के मालिक मनोज बडाले और ऑस्ट्रेलियन अमेरिकन बिजनेसमैन लचलान मुर्दोच राजस्थान रॉयल के मालिक हैं। मनोज इंग्लैंड में रह रहे हैं उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पढ़ाई की हैं।
किंग्स इलेवन पंजाब

Picture Source :- AFP
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीटी जिंटा के कारण इस टीम को हम ज्यादा सुर्खियों में देखते हैं। वैसे तो किंग्स इवेलन पंजाब के चार मालिक हैं। इसके अन्य मालिकों में वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया, डाबर ग्रुप के मोहित बर्मन और एपीजे सुरेंद्र ग्रुप के करन पॉल हैं।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर

Picture Source :- AFP
पहले इस टीम के मालिक विजय माल्या थे। फिलहाल वो देश से फरार चल रहे हैं। मौजूदा दौर में इस टीम का मालिकाना हक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स

Picture Source :- AFP
कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम सुनते ही बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का नाम आँखों के आगे झुमने लगता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस टीम में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के अलावा उद्योगपति जय मेहता का भी शेयर हैं। शाहरुख के पास केकेआर का 55% शेयर है बाकी का शेयर बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला के पति जय मेहता का है। इस हिसाब से 45% शेयर जय मेहता का है।