एक तरफ टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज़ में लगातार जीत के साथ नया रिकॉर्ड कायम कर रही हैं तो वहीं मेजबानों पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम का भी पलड़ा भारी है। भारत की तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने साउथ अफ्रीका में नया इतिहास रचते हुए विश्व कीर्तिमान बनाया है। वह वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। झूलन ने यह कारनामा साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में कर दिखाया। आईये नज़र डालते हैं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी क्रिकेटर की उपलब्धि पर।
साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लारा वूलवार्ट को आउट करके झूलन ने अपना 200वां विकेट झटका। उन्होंने 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर अफ्रीकी ओपनर लारा वूलवार्ट को सुषमा वर्मा के हाथों कैच आउट करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
200वां विकेट झटका
इससे पहले 9 मई को झूलन ने 181 विकेट लेने के साथ महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
इसी के साथ झूलन वनडे क्रिकेट में 1000 रन और 200 विकेट लेने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। पुरुष और महिला वर्ग दोनों की बात करें तो हरभजन सिंह, अजित अगरकर और कपिल देव के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले झूलन चौथी भारतीय खिलाड़ी हैं।
चौथी भारतीय खिलाड़ी
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में भी झूलन गोस्वामी की घातक गेंदबाज़ी के दम पर भारत ने 88 रनों से मुकाबला जीता था। झूलन ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए महज 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
पहले मैच में दिखाया था दम
पुरुष क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे पहले यह गौरव हासिल करने वाले खिलाड़ी कपिल देव थे। उन्होंने साल 1991 में वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी विंस्टन बेंजामिन को पगबाधा करके अपने 200वां विकेट चटकाया था। झूलन ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कपिल और झूलन दोनों ने यह कारनामा करने के लिए 166 मैच खेले हैं।
कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी