ऐसा ही रहा। टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने धमाकेदार पारी खेलकर टीम को मैच में बनाए रखा, लेकिन ब्रैंडन मैक्कुलम की पारी युवी पर भारी पड़ गई।
वेलिंगटन के छोटी बाउंड्री वाले मैदान पर भारत ने पहले बैटिंग की। वीरेंद्र सहवाग ने 11 बॉल पर 24 रन ठोक तेज शुरुआत दी, लेकिन टीम इंडिया के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए। गंभीर, सहवाग, रैना के जल्दी-जल्दी आउट होने से टीम दबाव में आई। ऐसे में युवराज सिंह ने फिर मोर्चा संभाला। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ युवराज ने 45 रन की अहम साझेदारी कर टीम को दबाव से निकाला।
जहां धोनी को ब्लैक कैप्स ने बांधकर रखा, वहीं युवराज ने अपने ही अंदाज में बैटिंग की। तीन चौके और चार छक्के उड़ाते हुए युवी ने महज 32 बॉल पर 50 रन पूरे कर लिए। लेकिन युवराज के आउट होते ही टीम का कोई बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सका। टीम का टोटल 149 रन तक ही पहुंच सका। जवाब में ब्रैंडन मैक्कुलम ने 55 बॉल पर 69 रन कूट टीम इंडिया के टोटल को छोटा साबित कर दिया।
युवी की बेहतरीन पारी टीम इंडिया को मैच तो नहीं जिता सकी, पर हमेशा की तरह कई दिल जीत लिए।