आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने अपने इस सीजन का शानदार अंत करते हुए कुल 17 मैचों में 735 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। विलियम्सन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार 36 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। जिसके साथ ही आईपीएल 2018 का ओरेंज कैप इस कीवी बल्लेबाज के नाम दर्ज हो गया। जानें इससे पहले आईपीएल में 700 से ज्यादा रन कौन से बल्लेबाज बना चुके हैंः
साल 2018 में केन विलियम्सन ने इतिहास रचते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वार्नर की जरा सी भी कमी नहीं खलने दी। उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा 735 रन बनाएं हैं।
केन विलियम्सन
आईपीएल 2016 में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 973 रन बनाए थे। जो आईपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।
विराट कोहली
साल 2013 में माइक हसी ने भी 733 रन बनाए थे, वह उस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के अहम अंग थे।
माइकल हसी
साल 2012 में आरसीबी के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने 733 रन बनाए थे।
क्रिस गेल
क्रिस गेल ने साल 2013 के सीजन में आरसीबी की ओर से खेलते हुए 708 रन ठोंके थे।
क्रिस गेल
साल 2016 में डेविड वार्नर ने अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को खिताबी जीत दिलाते हुए 848 रन बनाए थे। जो आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वह दूसरे बल्लेबाज हैं।
डेविड वार्नर