नए साल का आगाज हो गया है बीती रात देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने नए साल का स्वागत किया। पूरी दुनिया में लोग साल 2018 की विदाई और 2019 का धूमधाम से स्वागत करने में लगे है। दुनियां-देश के अलग-अलग हिस्सों में आतिशबाजी का शानदार नजारा देखने मिला तो वहीं सुबह होते-होते भी नए साल का खुमार कम नहीं हुआ है। ऐसे में हमारे चहेते खिलाड़ियों ने भी नए साल का स्वागत अपने अंदाज में किया। इस जश्न को अपने तरीके से मनाने के लिए इन स्टार खिलाड़ियों ने दुनिया के अलग देशों से नए साल का स्वागत किया।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जॉर्जीना रोड्रिग्ज के साथ दुबई में नए साल का स्वागत किया तो वही लियोनेल मेसी ने अपनी पत्नी एंटोनेला रोकुज्जो और तीन बेटों – थागो, सिरो और माटेओ के साथ न्यू मैक्सिको में न्यू ईयरका जश्न मनाया। बात करे भारतीय क्रिकेटरों की तो ऑस्ट्रेलिया को पटकनी देने के बाद कप्तान कोहली नए साल के रंग में रंगे आये। वह अपनी पत्नी अनुष्का के साथ ऑस्ट्रेलिया में नूतन वर्ष के आगमन का जश्न मनाया तो भारतीय क्रिकेट टीम पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बेटी सना के साथ स्पेन में नजर आये। ये तो रही कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की जो नए वर्ष का स्वागत किया ,लेकिन कुछ स्टार प्लेयर ऐसे भी थे जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसको को नव वर्ष की शुभकामना सन्देश भेजा। एक नज़र डालें कि आपके पसंदीदा खेल सितारों ने अपना नया साल कहाँ बिताया और आपके लिए क्या संदेश भेजा।