सचिन तेंदुलकर की महानता के कई पैमानों में से एक है उनका बड़ी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सचिन का बल्ला हमेशा जमकर बोला। कंगारुओं के खिलाफ सचिन के ऐसे ही स्पेशल परफॉर्मेंस में से एक था साल 2004 में सिडनी में सचिन का दोहरा शतक। भारत ने सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया और चार मैच की सीरीज तीन मैच के बाद 1-1 से बराबरी पर पहुंची। चौथा मैच सिडनी में खेला गया।
128 रन पर टीम का दूसरा विकेट गिरने के बाद सचिन मैदान पर उतरे। भारत को मैच में मजबूत स्थिति में लाने के लिए सचिन ने सधी हुई बल्लेबाजी की। वीवीएस लक्ष्मण के साथ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सचिन ने 212 गेंदों पर शतक पूरा किया। इस बीच लक्ष्मण ने भी कंगारुओं के खिलाफ अपना रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए 298 गेंदों पर शानदार 178 रनों बनाए और सचिन के साथ 353 रनों की साझेदारी की।
सचिन ने लक्ष्मण के आउट होने के बाद 395 बॉल पर शानदार दोहरा शतक पूरा किया। भारत ने सात विकेट पर 705 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सचिन ने 436 बॉल पर 241 रन की यादगार पारी खेली। मैच ड्रॉ हो गया, लेकिन सचिन मैच के हीरो बने।