इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे मशहूर टी20 क्रिकेट लीग में से एक है। हर साल इस लीग में हिस्सा लेने भारत के अलावा विदेश से सैकड़ों खिलाड़ी आते हैं। अब तक हुए सभी सीजन में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबको हैरान किया। आईये जानते हैं आईपीएल इतिहास के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पचास से ज्यादा रन बनाने के साथ तीन या उससे ज्यादा विकेट चटकाए।
दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर जेपी डुमिनी के नाम एक मैच में 54 रन बनाने के अलावा 3 ओवरों में 17 रन देकर 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते दिल्ली डेयरडेविल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हराया था। यह मैच विशाखापट्टनम में साल 2015 में खेला गया था।
जेपी डुमिनी (दिल्ली डेयरडेविल्स)
मार्कस स्टोनिस ने अपने आईपीएल करियर के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के कई बार शानदार प्रदर्शन किया है। उनका सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन आईपीएल 2016 में देखने को मिला जब उन्होंने गेंद से 3 विकेट चटकाए और बल्ले से टीम के लिए 52 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को मोहाली में 9 रन से जीत दिलाई थी।
मार्कस स्टोनिस (किंग्स इलेवन पंजाब)
युवराज सिंह के आईपीएल में ऐसे तीन प्रदर्शन हैं- एक किंग्स इलेवन पंजाब, दूसरा आरसीबी के लिए और तीसरा पुणे वॉरियर्स के लिए। आईपीएल 2014 में, उन्होंने आरसीबी के लिए 83 रन बनाए और 35 रन देकर 4 विकेट लिए।
2011 में पुणे वारियर्स के लिए खेलते हुए, उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 66 रन और 29 रन देते हुए 4 विकेट उखाड़े।
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए साल 2009 में खेलते बुए उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 50 रन बनाए और गेंदबाज़ी का आंकड़ा 3-22 रहा।
युवराज सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब)
टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ के नाम से विख्यात क्रिस गेल ने एक मैच में बल्ले और गेंद से अपना जलवा बिखेरा था जिसके चलते आरसीबी को जीत नसीब हुई थी। आईपीएल 2011 में खेले गए एक मैच में गेल ने 49 गेंदों पर शतकीय पारी खेलते हुए 107 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट भी लिए।
क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक शेन वाटसन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में जाने से पहले राजस्थान रॉयल्स की जीत में दो बार अहम रोल निभा चुके हैं।।
उन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स को खिताब जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सेमीफाइनल में वॉटसन ने 29 गेंदों पर तूफानी पारी खेलते हुए 52 रन बनाए। इसके बाद शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 10 रन देकर 3 विकेट झटके। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम फाइनल का टिकट कटाने में कामयाब रही।
तीन साल बाद, वॉटसन एक बार फिर गेंद से कमाल करते हुए 19 रन देते हुए 3 विकेट चटकाए और इसके बाद धुआंधार पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर 89 रन बनाए। इस मैच में राजस्थान 134 रनों का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीता था लिए और 41 गेंदें शेष बची थी।
शेन वाटसन (राजस्थान रॉयल्स)
दुनिया के मशहूर ऑलरांउडर कीरॉन पोलार्ड आईपीएल में लंबे समय से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे हैं जो इस सीजन भी उसी टीम से खेलेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक डे-नाइट मैच में पोलार्ड ने 33 गेंदों पर 64 रन की पारी खेलने के अलावा ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 44 रन देकर 4 विकेट झटके थे।
कीरॉन पोलार्ड
पॉल वल्थाटी आईपीएल के वो हीरो हैं जिनके आते ही सनसनी फैल गई थी लेकिन अब यह स्टार कहां है किसी को नहीं पता। साल 2011 में किंग्स इलेवन के सातवें गेंदबाज़ के रुप में वल्थाटी टीम के सबसे सफल और किफायती गेंदबाज़ साबित हुए। उन्होंने महज़ 29 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए। वहीं बल्ले से कमाल करते हुए 45 गेंदों पर 75 रन की तेज़ अर्द्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में पंजाब 8 विकेट से विजयी रहा, जबकि 14 गेंदे शेष थी।
पॉल वल्थाटी (किंग्स इलेवन पंजाब)
यूसुफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बहुत यादगार पारी खेली है।
आईपीएल 2008 के फाइनल में, पठान ने बल्ले और गेंद दोनों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने 56 रन बनाने के साथ 22 रन देकर 3 विकेट लिए। मैच जीतने के साथ राजस्थान रॉयल्स युसूफ के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर पहली बार खिताब जीता था।
यूसुफ पठान (राजस्थान रॉयल्स)