
Picture Source :- News 18 network
बात करें रमन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की तो उन्होंने भारत के लिए सिर्फ चार टेस्ट और 32 वनडे मैच खेले थे। 1986 में कानपुर में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और आखिरी टेस्ट मैच 1987 में दिल्ली में कैरेबियाई टीम के खिलाफ खेला था। चार टेस्ट मैचों में उन्होंने 20.40 की औसत से 102 रन बनाए थे। टेस्ट में उन्होंने अपनी बेस्ट पारी 53 रन की खेली थी। बात करें एकदिवसीय मैचों कि तो उन्होंने 32 मैचों में 27 की औसत से 783 रन बनाए थे। वनडे में उनकी बेस्ट पारी 102 रनों की थी। वनडे में उन्होंने एक शतक और छह अर्धशतक लगाए थे।
गौरतलब है कि रमन की पत्नी किम आयरिश मूल की हैं। आयरलैंड में एक मैच के दौरान उनकी मुलाकात इस हरफ़नमौला खिलाड़ी से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी जैसमिन 24 साल की हैं तो वहीं छोटे बेटे कामरान की उम्र 22 साल है। जानकारी के मुताबिक वह इन दिनों पुर्तगाली द्वीप समूह मेडेरा के एक अखबार में काम करती हैं। शुरूआती दौर में भाषा को लेकर थोड़ी मुश्किलें हुई लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया। कुछ ही महीनों में कामरान और जैसमिन भी पुर्तगाली भाषा सीख लिए और गाहे बगाहे भारत और आयरलैंड आते-जाते रहते हैं।

Picture Source :- News 18 network
आज भी पति को देख भावुक हो उठती है किम, एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि “उनकी मृत्यु के चार साल बाद भी मैं ठीक नहीं महसूस कर रही थी। मेरा जीवन बहुत खाली हो गया था और मैं बस अपने काम और बच्चों के कारण ही जी रही थी।”