टी20 क्रिकेट में रविवार के दिन धोनी के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ एक नया इतिहास रचा। पंत ने हिमाचल के खिलफ खेले गए सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के स्टेट इंटरजोन मैच में तूफानी पारी खेलते हुए महज 32 गेंदों में शतक जड़ दिया। ये टी-20 क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है। टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। लेकिन क्या आप जानते हैं टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज़ कौन हैं। आईये तस्वीरों के ज़रिये जानते हैं कौन हैं ये भारतीय बल्लेबाज़।
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के स्टेट इंटरजोन मैच में हिमाचल के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक जड़ने वाले पंत अब सबसे तेज़ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इसी के साथ उनके नाम भारत की तरफ से किसी भी टी-20 मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। पंत ने अपनी इस पारी में 12 छक्के लगाए। इससे पहले मुरली विजय के नाम 11छक्के लगाने का रिकॉर्ड था। विजय ने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 11 छक्के लगाए थे।
ऋषभ पंत
श्रीलंका के खिलाफ 22 दिसंबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में रोहित ने 35 गेंदो पर शतक लगाया था। इस पारी के दौरान उन्होंने 118 बनाए जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। पंत भले टी20 क्रिकेट में रोहित से आगे निकल गए हो लेकिन टी20 इंटरनैशनल में सबसे तेज़ शतक जड़ने वाले रोहित पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं।
रोहित शर्मा
विस्फोटक बल्लेबाज़ युसूफ पठान ने साल 2010 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक लगाया था।
युसूफ पठान
भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने के मामले में पांचवे नंबर पर हैं। उन्होंने साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 46 गेंदों में शतक जड़ा था।
मुरली विजय
पंत की तरह ही रोहित शर्मा भी सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में भी धमाल मचा चुकें हैं। गुजरात के खिलाफ खेलते हुए साल 2007 में रोहित ने 45 गेंदों पर आतिशी पारी खेलते हुए शतक जमाया था।
रोहित शर्मा