अफगानिस्तान और भारत के बीच जारी एकमात्र टेस्ट मैच में शिखर धवन ने इतिहास रचते हुए टेस्ट मैच के पहले सेशन में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। जबकि अगर ओवर ऑल क्रिकेटरों की बात करें तो दुनिया के अन्य पांच बल्लेबाज के साथ धवन इस लिस्ट में 6ठे बल्लेबाज के रूप में शामिल हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे विक्टर ट्रंपर ने इंग्लैंड में सन् 1902 में मैच के पहले सीजन में शतक बनाकर ये कारनामा किया था। वह गोल्डन एज के सबसे ज्यादा स्टाइलिश बल्लेबाज माने जाते थे।
विक्टर ट्रंपर
सन् 1926 में लीड्स टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज चार्ली मैकार्टनी ने लंच से पहले शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। वह विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर भी रह चुके हैं।
चार्ली मैकार्टनी
क्रिकेट के पर्याय माने जाने वाले बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन ने सन् 1930 में लीड्स में लंच पहले शतक ठोंक दिया था। ऐसा करने वाले वह तीसरे बल्लेबाज बने थे।
डॉन ब्रेडमैन
लुधियाना में पैदा हुए माजिद खान को अपने चरम पर दुनिया का बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता था, पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने सन् 1976 में कराची में हुए टेस्ट मैच में लंच से पहले शतक बनाया था।
माजिद खान
साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सिडनी टेस्ट मैच में लंच से पहल शतक ठोंका था।
डेविड वार्नर