आईपीएल दुनिया की मशहूर क्रिकेट लीग में से एक है। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट फैन्स हर साल आईपीएल के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस साल आईपीएल का 11वां सीजन 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है जिसमें अब महज 4 दिन बचे हैं। आईपीएल के प्रति उत्साह को देखते हुए स्पोर्ट्सवाला ने फैन्स को अपनी पंसदीदा टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनने का मौका दिया था, जिसमें 1763 वोट के साथ मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे स्थान पर रही। फैंस ने आईपीएल के नियमों को ध्यान में रखते हुए अपनी पसंदीदा टीम मुंबई में तीन बल्लेबाज़, 3 ऑल राउंडर, 4 गेंदबाजों और 1 विकेटकीपर को शामिल किया। आईये नजर डालते हैं फैन्स द्वारा चुनी गई मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग पर।
वेस्टइंडीज के धाक़ड़ बल्लेबाज इविन लुईस इस साल आईपीएल में अपना डेब्यू करेंगे। लुईस की गिनती टी-20 क्रिकेट के खतरनाक खिलाड़ियों में होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई इंडियंस ने उन्हें 3 करोड़ 80 करोड़ रूपये में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ रूपये था। फैंस ने लुईस को 1,694 वोट दिए हैं। लुईस के तूफानी अंदाज को देखते हुए मुंबई की टीम उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतार सकती हैं।
इविन लुईस
आईपीएल के पिछले दो सीजन में गुजरात लायंस की ओर से खेलने वाले 19 साल के इशान किशन को फैंस ने 1614 वोट दिए हैं। इशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 6.2 करोड़ में खरीदा था। इस सीजन इशान मुंबई के दूसरे सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाते नजर आ सकते हैं।
इशान किशन
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को फैन्स ने 1,763 वोट दिए हैं और मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया है। फैन्स इस बार भी रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई के आईपीएल चैंपियन बनने की उम्मीद जता रहे हैं।
रोहित शर्मा
आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इस बार मुंबई इंडियंस में वापसी की है। सूर्यकुमार को प्रशंसकों से 1,635 वोट मिले हैं। पिछले तीन सीजन कोलकाता की तरफ से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव को मुंबई ने नालामी में 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था।
सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या किसी परिचय की मोहताज नहीं है। आईपीएल में किसी भी पल गेंद और बैट से का मैच रूख बदलने में सक्षम हार्दिक को फैन्स ने टीम में सबसे ज्यादा 1,747 वोट दिए हैं।
हार्दिक पांड्या
साल 2010 से मुंबई की टीम में ऑलराउंडर की जिम्मेदारी संभाल रहे कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम को तीन बार आईपीएल का खिताब जितवाने में अहम भूंमिका निभाई है। पोलार्ड की गिनती आईपीएल के बेमिसाल फिनिशर्स में होती है। यही वजह है कि फैन्स ने पोलार्ड को 1,667 वोट दिए हैं। पोलार्ड को फैन्स ने उपकप्तान भी चुना है।
कीरोन पोलार्ड
क्रुणाल पांड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो किसी भी स्थिति और क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं और गेंद से भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो चुकें हैं। क्रुणाल को हमारे फैंस ने 1,611 वोट दिए हैं।
क्रुणाल पांड्या
मुंबई की टीम ने जिन 3 खिलाड़ियों को रिटेन किया था इसमें जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल था। बुमराह साल भर से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन परफॉर्म कर रहे हैं और इंटरनेशनल स्तर पर खेल के तीनों फॉर्मेट में छाए हुए है। उन्हें हमारे प्रशंसकों से 1,756 वोट मिले हैं।
जसप्रीत बुमराह
साल 2017 में पुणे की टीम की ओर से खेलने वाले राहुल को इस बार मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया है। स्पिन गेंदबाज राहुल को फैन्स से 1256 वोट मिले हैं।
राहुल चहर
ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज पैट कमिंस आईपीएल 2018 में बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे। पेट कमिंस अपनी गेंदबाजी से कभी भी मैच का रूख बदल सकते हैं। उन्हें हमारे फैन्स ने 1115 वोट दिए हैं।
पैट कमिंस
मुस्ताफिजुर रहमान जो विदेशी लीग के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गेंदबाजी सबको प्रभावित कर चुका है। मुस्ताफिजुर रहमान को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2018 की नीलामी में 2.2 करोड़ रूपये में खरीदा। जबकि उनका बेस प्राइस 1 करोड़ था। मुस्ताफिजुर रहमान के लिए कई फ्रेंचाइजी ने बोली लगाई। मगर ने आखिर में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी। रहमान साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पहली बार आईपीएल में खेले थे। अपने पहले आईपीएल सीजन में ही उन्होंने 16 मैच में 17 विकेट लेकर टीम को खिताब जिताने में मदद की। रहमान को फैन्स ने 1363 वोट दिए हैं।
मुस्ताफिजुर रहमान