खेल के मैदान से विवाद जितना दूर रहें, उतना बेहतर होता है। लेकिन ये भी बड़ा सच है कि आईपीएल और विवादों का चोली-दामन का साथ है। ऐसा ही विवाद रहा साल 2012 में, जब बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान की एक मैच के बाद ग्राउंड पर सिक्योरिटी गार्ड से गहरी नोकझोंक हो गई। मामला हाथापाई तक भी पहुंच सकता था, तभी वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया।
वाकया आईपीएल-2012 के दौरान का है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला चल रहा था। नाइट राइडर्स ने मैच 32 रन से जीता। यहां तक सब सही था। लेकिन मैच खत्म होने के कुछ देर बाद केकेआर के ओनर शाहरुख खान और ग्राउंड के एक सिक्योरिटी गार्ड के बीच गहरी तू तू-मैं मैं शुरू हो गई। शाहरुख बाउंड्री लाइन के पास खड़े थे। उनके और उनके कुछ दोस्तों के बच्चे भी वहां खड़े थे। शाहरुख बेहद गुस्से में थे और सिक्योरिटी गार्ड को लगातार गाली दे रहे थे। सिक्योरिटी गार्ड भी उखड़े मिजाज में था।
बड़ा बखेड़ा खड़ा हो चुका था। कारण अभी तक सामने नहीं था। अगले दिन सुबह ग्राउंड स्टाफ की तरफ से तर्क आया कि शाहरुख नशे में थे और अपने दोस्तों के साथ मैदान पर आ गए थे। वो प्रतिबंधित एरिया की ओर जा रहे थे, तभी गार्ड ने रोका तो वो उससे भिड़ गए। इस बीच शाहरुख लगातार गालियों के साथ ये बोलते हुए भी सुने गए कि वो गार्ड को जिंदा ही जमीन में गाड़ देंगे।
वहीं अगले दिन सुबह शाहरुख ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा। खान ने कहा कि दरअसल मैदान के बिल्कुल किनारे बाउंड्री के पास उनकी बेटी और कुछ और बच्चे खड़े थे। तभी गार्ड ने बच्चों से बदसुलूकी करते हुए उन्हें मैदान से निकालने के लिए धक्का दिया। इससे खान नाराज हो गए और उनकी गार्ड से तनातनी हो गई।
बहरहाल महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की जांच में शाहरुख को अभद्र व्यवहार के लिए दोषी पाया गया और वानखेड़े स्टेडियम में उनकी एंट्री पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया गया। ये विवाद आईपीएल के सबसे हाईवोल्टेज विवादों में से एक रहा।