टीम इंडिया में आजकल अपनी जगह पक्की करने के लिए खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त होड़ मची हुई है। टीम के बेंच स्ट्रेंथ इतनी मजबूत है कि प्लेइंग इलेवन टीम से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को जोड़कर एक दूसरी टीम इंडिया खड़ी की जा सकती है। जो भी खिलाड़ी एक या दो मैच में अपना शत प्रतिशत देने में नाकाम रहता है उसे अगले ही मैच में बाहर होना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट और टी20 फार्मेट वाली लीग आईपीएल में कुछ भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है लेकिन उसके बावजूद उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिल रही। आईये जानते हैं ऐसे ही 10 खिलाड़ियों के बारे में।
पिछले दो सीजन गुजरात लांयस की ओर से खेलने वाले सुरेश रैना इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। रैना गुजरात लांयस से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल चुकें हैं और नए सीजन में उन्हें चेन्नई के उपकप्तान के रुप में जिम्मेदारी दी गई है। रैना अब तक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। रैना ने 161 मैचों में 4540 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 31 अर्द्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 34.13 रहा। रैना टीम इंडिया से अपना आखिरी टी20 मैच साल 2017 फरवरी में खेला था, इसके अलावा वह साल 2015 के अंत से टीम से बाहर हैं। रैना के दमदार रिकॉर्ड को देखकर उनका टीम इंडिया नहीं होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण लगता है।
सुरेश रैना
कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार अपनी कप्तानी में खिताब दिलाने वाले बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का भी आईपीएल करियर शानदार रहा है। उन्होंने 148 मैच में 4132 रन बनाए जिसमें 35 अर्द्धशतक शामिल हैं। केकेआर ने इस सीजन भले उन्हें रिटेन नहीं किया हो लेकिन उन्होंने प्रति मैच 31.78 के औसत से रन बनाए हैं। गौतम गंभीर का भी आईपीएल रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन वह 2012 से टी20 और 2013 से टीम इंडिया की वनडे टीम से बाहर हैं।
गौतम गंभीर
बल्लेबाज़ों की लिस्ट में आखिरी खिलाड़ी हैं टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह। 2016 की विजेता हैदराबाद ने युवराज को 7 करोड़ रु. में खरीदा था। उस सीजन में युवराज ने 10 मैचों में 236 रन बनाए थे। जबकि पिछले सीजन हैदराबाद की ओर युवराज ने 12 मैचों में 252 रन बनाए। युवराज अबतक कई टीमों की ओर से खेल चुकें हैं जिनमें किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और पुणे वॉरियर्स की टीम शामिल हैं। युवराज के आईपीएल करियर की बात करें तो अबतक उन्होंने 120 मैचों में 2587 रन बनाने के साथ 36 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया। युवराज सिंह ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टी20 (फरवरी) और वनडे (जून) साल 2017 में खेला था। टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए यह खिलाड़ी अपनी हर कोशिश
कर रहा है लेकिन फिलहाल तक उन्हें जगह नहीं मिल पाई है।
युवराज सिंह
लेग स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी है। टी-20 फॉर्मेट में यह नया विश्व रिकॉर्ड है। मिश्रा ने तीन अलग-अलग टीमों की तरफ से खेलते हुए हैट्रिक ली है। ऐसा करने वाले वो एकमात्र खिलाड़ी हैं । मिश्रा ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए डेक्कन चार्जस हैदराबाद के खिलाफ हैट्रिक ली थी। मिश्रा ने फिर 2011 में डेक्कन चार्जस की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैट्रिक लेने का कारनामा कर दिखाया । साल 2013 में मिश्रा ने तीसरी बार हैट्रिक लेकर इतिहास रचा। मिश्रा ने आईपीएल के 126 मैचों में 134 विकेट झटके हैं जो कि काफी अच्छा रिकॉर्ड है, लेकिन वह काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं।
अमित मिश्रा
टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा भले ही लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनका आईपीएल सफर शानदार रहा है। उथप्पा ने अब तक कुल 149 मैच में 29.40 की औसत से 3735 रन बनाए हैं जिसमें 22 अर्द्धशतक शामिल हैं। केकेआर की टीम से लंबे समय तक जुड़े रहने वाले रॉबिन उथप्पा टी20 क्रिकेट में अर्द्धशतक जमाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। उथप्पा ने अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच मैच साल 2015 में खेला था जिसके बाद से वह टीम में जगह पाने में असमर्थ रहे।
रॉबिन उथप्पा
टीम इंडिया के टर्बनेटर गेंदबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। हरभजन ने आईपीएल में अबतक 136 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 127 विकेट झटके। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट था। लंबे समय से मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले हरभजन टीम इंडिया से काफी दिनों से बाहर हैं। हरभजन सिंह ने अपना आखिरी वनडे 2015 और टी 20 मैच 2016 में खेला था
हरभजन सिंह
विनय कुमार तेज़ गति के साथ विकेट लेने वाले सफल गेंदबाज़ हैं। टीम इंडिया की ओर से खेल चुके विनय ने आईपीएल के 103 मैचों में 103 विकेट लिए हैं। आरसीबी और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके विनय ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच साल 2010 में खेला था। 10 साल से राष्ट्रीय टीम से बाहर विनय कुमार क्या दोबारा वापसी कर पाएंगे यह बड़ा सवाल है।
विनय कुमार
टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ कहे जाने वाले युसूफ पठान से हरकोई वाकिफ है। सामने अगर कोई स्पिन गेंदबाज़ हो तो पठान छक्कों की बरसात करने में देरी नहीं लगाते। साल 2009 में आईपीएल खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स में युसूफ पठान का अहम योगदान था। इसके बाद केकेआर की ओर से भी उन्होंने कई मर्तबा तूफानी पारी खेलते हुए महत्वपूर्ण मैच में जीत दिलाई। युसूफ के आईपीएल करियर की बात करें तो वह 149 मैचों में 2904 रन बना चुकें हैं जिसमें 1 शतक और 11 अर्द्धशतक शामिल हैं। युसूफ ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे और टी20 मैच साल 2012 में खेला था जिसके बाद से वह टीम से बाहर हैं।
युसूफ पठान
लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेलने वाले प्रवीण कुमार आईपीएल में काफी कारगर गेंदबाज़ के रुप में साबित हुए। किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और गुजरात लांयस के लिए खेल चुके प्रवीण कुमार भले ही तेज़ गति से गेंद नहीं फेंकते लेकिन उनकी इनस्विंग और आउटस्विंग के लोग दीवाने हैं जिसपर बल्लेबाज़ हमेशा चकमा खा जाते हैं। प्रवीण ने आईपीएल में अबतक 119 मैच में 90 विकेट लिए हैं जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है। प्रवीण कुमार ने भारत के लिए आखिरी वनडे और टी20 मैच 2012 में खेला था।
प्रवीण कुमार
लेग स्पिन और दूसरा फेंकने के लिए मशहूर गेंदबाज़ पीयूष चावला का आईपीएल में प्रदर्शन लाजवाब है। पीयूष आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलवेन पंजाब से खेल चुकें हैं। आईपीएल के दौरान पीयूष ने कुल 129 मैचों में 126 विकेट चटकाए हैं। पीयूष गेंदबाज़ी के अलावा पुछल्ले बल्लेबाज़ के तौर पर भी अहम मौकों पर रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। पीयूष ने टीम इंडिया की ओर से अपना आखिरी वनडे 2011 और टी20 मैच 2012 में खेला था। लगभग 5 साल से वह टीम से बाहर हैं।
पीयूष चावला