वनडे क्रिकेट के ऑलटाइम ग्रेट बैट्समैन में से एक सौरव गांगुली की कई पारियां क्रिकेट प्रशंसकों के ज़हन में आज भी ताजा हैं। इनमें से ही एक है पाकिस्तान के खिलाफ 25 जनवरी 2000 को एडिलेड में खेली गई पारी। पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड की फास्ट पिच पर सचिन तेंदुलकर के साथ ओपनिंग करने आए गांगुली ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखा दिए। सचिन ने जहां एंकर की भूमिका निभाई, वहीं गांगुली ने शोएब अख्तर, अब्दुल रज्जाक और खास तौर पर पाक कप्तान वसीम अकरम की जमकर धुनाई की।
59 गेंदों पर गांगुली ने 50 रन पूरे कर लिए। दूसरा छोर कुछ देर सचिन ने, तो कुछ देर राहुल द्रविड़ ने संभाला। हालांकि दोनों ही बड़ी पारी नहीं खेल सके। लेकिन सौरव एक छोर पर टिके रहे। खास बात ये रही कि अमूमन ऑफ साइड पर बेहद मजबूत माने जाने वाले सौरव ने इस पारी में ऑन साइड पर भी दिलकश स्ट्रोक्स लगाए। 118 गेंदों पर दादा ने शतक जड़ दिया।
शतक के बाद सौरव ने और तेजी से रन बटोरे। सलामी करने उतरे सौरव का विकेट पारी के 49वें ओवर में गिरा। तब तक वो 144 बॉल पर 141 रन ठोक चुके थे। भारत ने मैच जीता और सौरव मैच के हीरो रहे। इस मैच को आज भी गांगुली की बेहतरीन पारियों के लिए याद किया जाता है।