सैंडपेपरगेट कांड के बाद जहां स्टीव स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ दी थी, तो वहीं अब डेविड वार्नर ने भी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी छोड़ दी है। वहीं राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम का कप्तान घोषित कर दिया है। जबकि एसआरएच ने नये कप्तान की घोषणा करने की बात कही है।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन पहले भी एसआरएच के कप्तान रह चुके हैं, इसके अलावा वह आईपीएल में अबतक 127 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में वह डेविड वार्नर की तरह टीम को मोटीवेट कर सकते हैं।
शिखर धवन
बांग्लादेश के टी-20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को आईपीएल में 43 मैच खेलने का अनुभव है। इसके अलावा वह आईपीएल में साल 2011 से जुड़े हुए हैं। इसलिए उनकी दावेदारी भी मजबूत है।
शाकिब अल हसन
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋद्धिमान साहा भी कप्तानी की लाइन में हैं, क्योंकि उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर खेलने का अनुभव है और आईपीएल में वह अबतक 104 मैच खेल चुके हैं।
ऋद्धिमान साहा
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ मनीष पाण्डेय आईपीएल में पहले सीजन से खेल रहे हैं। यही नहीं अबतक वह आईपीएल में 103 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में एसआरएच भविष्य का सोचते हुए उन्हें अपनी टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है।
मनीष पाण्डेय
विलियम्सन को आईपीएल में 15 मैच खेलने का अनुभव है, यही नहीं वह पिछले तीन सीजन से एसआरएच के खेमे से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा वह न्यूज़ीलैंड के कप्तान भी हैं। तो कप्तानी के मामले में उनका अच्छा खासा अनुभव है।
केन विलियम्सन