शादी का लम्हा जीवन के सबसे यादगार पलों में से एक होता हैं। इस सपने को सभी जीना चाहते हैं। सभी की तमन्ना होती है कि वह अपनी जीवन संगिनी के साथ सदा खुश रहें। ऐसे में साल 2018 की विदाई और 2019 का आग़ाज़ होने जा रहा है, इस दौरान खेल प्रेमियों को यह जानने में उत्सुकता रहती हैं कि इस वर्ष उनके किस चहेते खिलाड़ी ने शादी रचाई हैं। खिलाड़ियों के साथ खेलप्रेमी भी उन यादगार लम्हों को अपने जिंदगी का हिस्सा बनाये रखना चाहते हैं। यहाँ आपको बताने जा रहे हैं कि इस साल कौन से मशहूर खिलाड़ियों ने शादी रचाई हैं।
साइना नेहवाल और परुपल्ली कश्यप

Picture Source :- Raj express
बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने 14 दिसंबर 2018 को साइबराबाद के रायदुर्गम में स्थित अपने घर ओरियन विला में विवाह रचाया। इनकी पहली मुलाकात पुलेला गोपीचंद अकादमी में हुई थी। पहली ही नजर में दोनों एक दूसरे के कायल हो गए थे। दोनों ही कपल बैडमेंटन खिलाड़ी हैं और काफी सालों से अच्छे दोस्त हैं। ग़ौरतलब है कि ये कपल करीब 10 सालों से एक साथ हैं।
विनेश फोगट और सोमवीर राठी

Picture Source :- Sportswallah
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट ने, 13 दिसंबर, 2018 को हरियाणा में सोमवीर राठी के साथ शादी के बंधन में बंध गए। दोनों एक दूसरे को लम्बे समय से डेट कर रहे थे।
इयोन मोर्गन और तारा रिजवे

Picture Source :-Sportswallah
लंबे समय तक गर्लफ्रेंड तारा रिजवे को डेट करने के बाद इंग्लैंड के वन-डे और टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन शादी के बंधन में बंध गए। तारा लंदन में फैशन इंडस्ट्री की एक नामचीन कंपनी की मार्केटिंग कॉर्डिनेटर हैं। दोनों की पहली मुलाकात 10 साल पहले हुई थी। उस वक्त तारा की उम्र 17 तो इयोन 24 साल के थे। ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली तारा ने इयोन को एडिलेड में चल रही एशेज सीरीज के एक मैच के दौरान देखा था और अपना दिल दे बैठी थी।
संजू सैमसन और चारुलथा

Picture Source :- Sports News/Madhyamam
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले 23 वर्षीय संजू सैमसन, 22 दिसंबर, 2018 को अपनी प्रेमिका चारुलता संग परिणय सूत्र में बंध गए। केरल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने हाल ही में पांच साल के लंबे अफेयर के बाद अपनी प्रेमिका से सगाई की थी। दोनों एक-दूसरे को मार इवानिओस कॉलेज के दिनों से जानते थे। फिलहाल चारू स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहीं हैं।
सेस फ़ाब्रेगस और डैनिएला सेमान

Picture Source :- Daily Star
स्पेनिश फुटबॉलर सेस फ़ाब्रेगस ने मई महीने में डैनिएला सेमान के साथ विवाह बंधन में गए। डैनिएला सेमान, सेस फ़ाब्रेगस से 12 साल बढ़ी है। एक जापानी रेस्टोरेंट में पहली बार इनकी आँखे चार हुई थी। वह, शादी शुदा तीन बच्चों की माँ डैनिएला को पहली ही मुलाकात में अपना दिल दे बैठे थे।