भारत में क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजा जाता है। यही कारण है कि भारतीय क्रिकेट फैन्स अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में ज्यादा से ज्यादा बातें जानने के इच्छुक होते हैं। वहीं क्रिकेटर्स भी वो सभी बातें शेयर करने की कोशिश करते हैं, जो उनके फैन्स जानना चाहते हैं। ऐसे में ऑटोबायोग्राफी एक ऐसा जरिया है जिसके माध्यम से फैन्स अपने फेवरेट क्रिकेटर के जीवन से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों के बारे में जान सकते है। यही वजह है कि हाल के दिनों में क्रिकेटर्स के बीच अपनी ऑटोबायोग्राफी लांच करने का क्रैज बढ़ा है। तो आईये जानते हैं साल 2018 में क्रिकेटर्स द्वारा लांच ऑटोबायोग्राफी के बारे में……..
शेन वॉर्न

नो स्पिन: माई ऑटोबायोग्राफी
महान स्पिनर शेन वॉर्न ने इसी साल अक्टूबर में ‘नो स्पिन’ नाम से अपनी ऑटोबायोग्राफी लांच की, जिसमें उन्होंने अपने शानदार क्रिकेट करियर और निजी जिंदगी के कुछ अनजाने पहलुओं को साझा किया है।
सौरव गांगुली

ए सेंचुरी इज नॉट एनफ
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की ऑटोबायोग्राफी ‘ए सेंचुरी इज नॉट एनफ’ सितंबर में लॉन्च हुई। इस किताब में गांगुली ने क्रिकेट, ग्रेग चैपल विवाद और अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है।
संजय मांजरेकर

संजय मांजरेकर इमपरफेक्ट
साल 2018 की शुरूआत में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और अब कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने ‘संजय मांजरेकर इमपरफेक्ट’ नाम अपनी ऑटोबायोग्राफी जारी की, जो काफी चर्चित रही। इस ऑटोबायोग्राफी में संजय ने अपने संन्यास के लिए राहुल द्रविड और सौरव गांगुली को जिम्मेदार ठहराया है।
वीवीएस लक्ष्मण

281 एंड बियोंड
अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी आत्मकथा लिखी है जो 20 नवंबर को प्रशंसकों के लिए उपलब्ध होगी। ये आत्मकथा वेस्टलैंड पब्लिकेशन द्वारा जारी की जाएगी। लक्ष्मण की आत्मकथा का शीर्षक ‘281 एंड बियोंड’ है, जो साल 2001 में ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्मण की 281 रनों की शानदार सीरीज़-टर्निंग पारी से लिया गया है।