ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का 5वां टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने एक खास उपलब्धि हासिल की। एलिस्टेयर टेस्ट क्रिकेट में 12000 हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ये उपलब्धि 152वें टेस्ट की की 275वीं पारी में ये उपलब्धि हासिल की। साथ ही कुक लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए। कुक ने लगातार 150 टेस्ट खेलने का रिकार्ड बनाया। इस लेख में हम आपको ऐसे ही टॉप 5 क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं।
न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। 10 मार्च 2004 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले मैकुलम ने न्यूजीलैंड की ओर से लगातार 101 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 20 फ़रवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। मैकुलम इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में एक भी टेस्ट मैच मिस नहीं किया। बता दें कि मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट में 101 मैचो में 38.64 की बल्लेबाजी औसत से 6453 रन बनाये हैं, जिसमें 1 तिहरे शतक सहित कुल 12 शतक भी शामिल हैं।
ब्रैंडन मैकुलम
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं। गावस्कर ने 23 जनवरी 1975 से 3 फरवरी 1987 के बीच लगातार 106 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि अपने पूरे टेस्ट करियर में गावस्कर ने 125 मैचों में 51.12 की औसत से 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें 34 शतक और 45 अर्धशतक भी शामिल हैं।
सुनील गावस्कर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के जुड़वाँ भाई मार्क वॉ इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। मार्क के नाम 3 जून 1993 से 19 अक्टूबर 2002 के बीच लगातार 107 मैच खेलने का रिकार्ड है। मार्क वॉ ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 128 मैचो में 41.81 की बल्लेबाज़ी औसत से 8029 रन बनाये है। इस दौरान मार्क ने 20 शतक और 47 अर्धशतक भी लगायें हैं।
मार्क वॉ
टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक दूसरे नंबर पर हैं। कुक के नाम 11 मई 2006 से 4 जनवरी 2018 के बीच 150 टेस्ट मैच खेलने का रिकार्ड दर्ज है। इसके अलावा कुक कप्तान के तौर पर भी लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में चौथे नबर पर हैं। कप्तान के तौर कुक ने लगातार 57 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की है।
एलिस्टेयर कुक