वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम हैं, जिन्होंने 23 साल से ज्यादा के क्रिकेट करियर में रिकॉर्ड 49 शतक जमाए। सचिन ने अपना आखिरी शतक बांग्लादेश के खिलाफ जमाया जो उनके क्रिकेट करियर का 100वां शतक था। इस शतक के साथ ही वह खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए जिन्होंने सबसे ज्यादा उम्र में वनडे क्रिकेट में शतक जड़ा है। आइये जानते हैं उन टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में शतक जमाया है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों के मामले में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 5वें स्थान पर हैं। सचिन ने 16 मार्च 2012 को शेरे बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी। सचिन ने ये शतक 38 साल 327 दिन की उम्र में लगाया था। सचिन के क्रिकेट करियर का ये रिकॉर्ड 100वां शतक भी था।
सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में चौथा नाम इंग्लैंड के ज्योफ बॉयकॉट का है जिन्होंने 39 साल 51 दिन की उम्र में ये शतक बनाया था। उन्होंने 11 दिसंबर 1979 को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 105 रन की पारी खेली थी।
ज्योफ बॉयकॉट
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले 5 खिलाड़ियों में आयरलैंड के एड जॉएस तीसरे स्थान पर हैं। जॉएस ने 11 जनवरी 2018 को यूएई के खिलाफ नाबाद 116 रन बनाए थे। इस शतक के दौरान एड जॉएस की उम्र 39 वर्ष 111 दिन थी।
एड जॉएस
श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में दूसरे स्थान पर हैं। साल 2009 में जयसूर्या ने भारत के विरुद्ध 107 रनों की शानदार पारी खेली। जिस दौरान जयसूर्या ने यह शतकीय पारी खेली उस समय उनकी उम्र 39 वर्ष और 212 दिन थी।
सनथ जयसूर्या
यूनाइटेड अरब अमीरात के खुर्रम खान वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। खुर्रम ने साल 2014 में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 132 रन बनाए। इस दौरान खुर्रम की उम्र 43 साल 162 दिन थी।
खुर्रम खान