भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे से नए साल का आगाज करेगी। टीम इंडिया को 5 जनवरी से केपटाउन में पहला टेस्ट खेलना हैं जहां भारतीय बल्लेबाजों की असली परीक्षा होगी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा समेत कई बल्लेबाजों ने साल 2017 में घरेलू धरती पर रनों का अंबार लगाया है लेकिन अब देखना होगी कि ये बल्लेबाज विदेशी धरती पर कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा की गिनती टेस्ट के महान बल्लेबाजों में होती है। विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में लारा 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने विदेशी धरती पर 66 टेस्ट मैचों की 121 पारियों में 5736 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक औैर 22 अर्द्धशतक लगाए हैं। लारा के नाम टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर का रिकार्ड भी दर्ज है। उन्होंने साल 2004 में एंटीगा में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन की पारी खेली थी।
ब्रायन लारा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। विदेशी सरजमीं पर पोंटिंग का प्रदर्शन बेमिसाल रहा है यही वजह है कि वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने विदेशी धरती पर 76 टेस्ट मैचों की 133 पारियों में 7 शतक औैर 18 अर्द्धशतक की मदद से 5800 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाने के मामले में वो 41 शतक के साथ सचिन के बाद दूसरे नंबर पर हैं।
रिकी पोंटिंग
विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस तीसरे नंबर पर हैं। कैलिस ने विदेशी धरती पर 78 टेस्ट मैचों की 137 पारियों में करीब 54 की औसत से 6254 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 22 शतक औैर 24 अर्द्धशतक लगाए हैं। कैलिस ने विदेशी धरती पर टेस्ट में 127 विकेट लेने का कारनामा भी किया है।
जैक कैलिस
द वॉल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। द्रविड़ ने कई बार विदेशी धरती पर भारतीय टीम को संकट से निकाला है। राहुल उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं जिन्होंने टेस्ट में घरेलू धरती से ज्यादा रन विदेशी धरती पर बनाए हैं। उन्होंने विदेशी धरती पर 94 मैचों की 166 पारियों में 53 की औसत से 7690 रन बनाए हैं। साथ ही 21 शतक औैर 36 अर्द्धशतक लगाए हैं।
राहुल द्रविड़
क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने कुल 200 टेस्ट मैचों में 106 टेस्ट मैच भारत से बाहर खेले। इन टेस्ट मैचों में सचिन ने लगभग 55 की औसत से 29 शतकों की मदद से 8705 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी विकेटों पर उनका रन बनाने का औसत 50 से ऊपर रहा।
सचिन तेंदुलकर