टेस्ट क्रिकेट में वैसे तो बल्लेबाज को टिक कर और धीमा खेलना होता है। लेकिन कई बल्लेबाज ऐसे होते हैं जो टेस्ट में भी वनडे की तरह बल्लेबाजी करते हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग का बैटिंग स्टाइल वनडे और टेस्ट में लगभग एक समान ही था। यही कारण हैं कि वह अपने टेस्ट करियर में दो तिहरे शतक जमाने में कामयाब रहे। हाल ही में विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में 287 गेंदों में 245 रन की पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट में तेजी से रन बनाने का एक कारण टी-20 और वनडे क्रिकेट का ज्यादा खेला जाना है जिससे बल्लेबाजों की टेस्ट क्रिकेट खेलने की शैली में फर्क पड़ा है। आज हम आपको ऐसे ही टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा किया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने के मामले में 5वें नंबर पर नाम आता है क्रिकेट के शुरूआती दौर के ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर जैक ग्रेगरी का। जैक ग्रेगरी ने साल 1921 में जोहांसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 67 गेंदों में शतक जमाया था। ये शतक तकरीबन 6 दशक तक सबसे तेज शतकों की लिस्ट में शीर्ष पर रहा था। ग्रेगरी ने इस मैच में कुल 70 मिनट की बल्लेबाजी में सैकड़ा जड़ दिया था, जो समय के लिहाज से अब तक का सबसे तेज शतक है।
जैक ग्रेगरी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर ऑस्ट्रलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट हैं। आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर गिलक्रिस्ट ने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ टेस्ट में सिर्फ 57 गेंदों पर शतक बनाया था। इस टेस्ट में गिलक्रिस्ट ने 12 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाए।
एडम गिलक्रिस्ट
पाकिस्तानी के पूर्व कप्तान मिसबाह-उल-हक का नाम टेस्ट क्रिकेट की सबसे तेज शतक की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है । मिसबाह ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबू धाबी टेस्ट में सिर्फ 56 गेंदों में शतक जमाकर इतिहास रच दिया। मिसबाह ने इस मैच में कुल 74 मिनट में 100 रन के आंकड़े को हासिल किया जो समय के लिहाज से दूसरा सबसे तेज शतक है।
मिसबाह-उल-हक
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियो की लिस्ट में विवियन रिचर्ड्स दूसरे नंबर पर हैं। दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे विवियन ने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जांस के एंटीगा ग्राउंड में सिर्फ 56 गेंद में शतक जमाया था। इस मैच में उन्होंने 110 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे।
विवियन रिचर्ड्स
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम शीर्ष पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में साल 2016 में ब्रैंडन मैकुलम ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक बनाया था। ये उनके करियर की आखिरी पारी भी थी। मैकुलम ने महज 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। मैकुलम ने इस टेस्ट में 79 गेंदों पर 145 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होने 21 चौके और 6 छक्के जमाएं। अपने अंतिम मैच में मैकुलम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने। टेस्ट में मैकुलम के नाम सबसे ज्यादा 107 छक्के दर्ज हैं।
ब्रैंडन मैकुलम