दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगिसो रबादा ने श्रीलंका में जारी टेस्ट सीरिज में 14 जुलाई 2018 को श्रीलंका के बल्लेबाज दिलरुआन परेरा को आउट करके सबसे कम उम्र में अपने टेस्ट करियर का 150 विकेट पूरा कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के ऑफस्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। रबादा की उम्र 23 वर्ष 50 दिन है, जबकि भज्जी की उम्र 23 वर्ष 106 दिन में ये मुकाम हासिल कर रखा था।
पढ़ें पूरी लिस्टः
भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 23 वर्ष 106 दिन में ये मुकाम हासिल किया था। भज्जी ने 16 अक्टूबर 2003 को भज्जी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये मुकाम हासिल किया था।
हरभजन सिंह
भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर कपिल देव इस लिस्ट में भारत के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने 23 साल 155 दिन की उम्र में 150 विकेट पूरे किये थे।
कपिल देव
पाकिस्तान के रिवर्स स्विंग के सुल्तान वकार यूनिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 10 फरवरी 1994 को 24 वर्ष 86 दिन की उम्र में ये मुकाम हासिल किया था।
वकार यूनिस
इस लिस्ट में एक और पाकिस्तानी गेंदबाज शामिल हैं, उनका नाम सकलैन मुश्ताक है। सकलैन मुश्ताक ने साल 2001 में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर के 150 विकेट पूरे किये थे। उस वक्त उनकी उम्र 24 वर्ष 157 दिन थी।
सकलैन मुश्ताक