भारत के कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। उनकी लोकप्रियता का आलम ये है कि विश्व प्रसिद्ध मैडम तुसाद में अब उनकी भी प्रतिमा लगेगी। इससे पहले इस संग्राहलय में भारत के क्रिकेटर कपिल देव और सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है।
जबकि इस संग्राहलय में फुटबॉलर लियोनल मेसी, डेविड बेकहम और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की प्रतिमा लगाई जा चुकी है। ऐसे में मौजूदा भारतीय कप्तान भी अब इस लीग में शामिल हो गए हैं। उनकी प्रतिमा दिल्ली के मैडम तुसाद में लगेगी। जहां विजिटर उनके साथ सेल्फी ले सकते हैं। विराट कोहली मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं।
दिल्ली में लगेगी प्रतिमा
मैडम तुसाद में मोम की प्रतिमा के रूप में स्थापित किये जाने की खबर पर कोहली ने कहा है, “ये बहुत ही बड़ा सम्मान है कि उन्होंने मुझे इस संग्राहलय में जगह देने के बारे में सोचा है। मैडम तुसाद और उनकी पूरी टीम का शुक्रिया, उनके साथ सिटिंग सेसन में बिताये गए पल मेरी जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक है।”
ये पल यादगार रहेगा
मैडम तुसाद के विशेष एक्सपर्ट लन्दन से आये और उन्होंने 200 मेज़रमेंट यंत्रों की माध्यम से विराट की परफेक्ट तस्वीर उतारने की कोशिश की है। जिससे मोम की प्रतिमा हुबहू विराट कोहली जैसी लगे। विराट कोहली मौजूदा समय में आईपीएल की तैयारियों में लगे हुए हैं। विराट कोहली आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं उन्हें 17 करोड़ रुपये में आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है।
लन्दन से आई टीम