ज़हीर ख़ान की स्विंग बॉलिंग का जवाब दिग्गज टीमों के पास भी नहीं रहता था। ऐसे में जब टीम इंडिया 2010 में बांग्लादेश दौरे पर गई तो मेजबानों के लिए तो ये और भी परेशानियां बढ़ाने वाली साबित होने वाली थी। अंदेशा सच निकला। दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ज़हीर ने नई गेंद से अपना जलवा दिखाया।
ज़हीर ने ओपनर इमरूल कायस को बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया। इसके बाद ज़हीर ने जुनैद खान और साकिब अल हसन को भी ज़हीर ने पवेलियन भेज दिया। ईशांत शर्मा ने भी चार विकेट झटके और बांग्लादेश 233 पर सिमट गई।
बांग्लादेश की दूसरी पारी में तो ज़हीर ने कहर ही बरपा दिया। ज़हीर ने एक के बाद एक मेजबानों के सात विकेट उखाड़ दिए। स्विंग और एक्यूरेसी के दम पर ज़हीर ने वो परफॉर्मेंस दी, जिसका जवाब बांग्लादेश के पास था ही नहीं। इन सात में से तीन विकेट तो ज़हीर ने एक ही ओवर में चटकाए।
मैच में 10 विकेट लेकर ज़हीर ने न सिर्फ टीम इंडिया को जीत दिलाई, बल्कि खुद ही मैन ऑफ द मैच भी बने।