महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला जब भी बोलता है, ज्यादातर मौकों पर टीम को जीत ही मिलती है। फिर चाहे मैदान कोई भी हो। आईपीएल-3 में चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब की धर्मशाला के मैदान पर भिड़ंत हुई। ये मैदान एक तरह से किंग्स इलेवन का घरेलू मैदान था, पर माही को इसकी कोई परवाह नहीं। टॉस सीएसके ने जीता और पहले किंग्स को बल्लेबाजी के लिए उतारा। शानदार फॉर्म में चल रहे शॉन मार्श का जलवा यहां भी बरकरार रहा। मार्श ने 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 57 बॉल पर जोरदार 88 रन की पारी खेली। उन्हें महेला जयवर्धेना (21), कुमार संगाकारा (33) का अच्छा साथ मिला। आख़िरी ओवरों में इरफान पठान ने भी तेजी से रन बटोरे और 27 बॉल पर नॉटआउट 44 रन ठोके।
सीएसके की ओर से अश्विन ही कुछ प्रभावी रहे और 20 रन देकर एक विकेट झटका। किंग्स इलेवन ने 192 रन का स्कोर खड़ा किया। बड़े स्कोर के दबाव के बीच सीएसके की शुरुआत बिखर गई। मुरली विजय (13) और मैथ्यू हेडन (5) जल्दी आउट हो गए। सुरेश रैना औऱ एस बद्रीनाथ ने पारी को संभाला। रैना (46 रन, 27 बॉल) और बद्री (53 नर, 36 बॉल) के आउट होने के बाद भी लक्ष्य कुछ दूर था और अब एकतरफा कमान संभाली कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने।
धोनी ने आते ही अपनी छवि के मुताबिक सिंगल-डबल के जरिए स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाना शुरू किया। 18वें ओवर तक धोनी ने सिर्फ दो बाउंड्री लगाईं। दो ओवर में सीएसके को 29 रन की दरकार थी और धोनी 20 गेंद पर 24 रन बनाकर खेल रहे थे। 19वें ओवर में धोनी ने गियर बदला। लगातार दो चौके मारे और 13 रन बटोरे। आखिरी ओवर में भी धोनी ने पहली बॉल पर चौका मारा और दूसरी पर दो रन लिए। इसके बाद लगातार दो गेंदों पर धोनी ने दो लंबे छक्के जड़े और टीम को छह विकेट से जोरदार जीत दिला दी। 29 बॉल पर धोनी ने धमाकेदार 54 रन ठोके। मैच को अंतिम ओवरों तक लाकर टीम को जीत दिलाने का धोनी का सिलसिला यहां भी जारी रहा। मैच जिताऊ पारी के दम पर माही ही मैन ऑफ द मैच बने।