वनडे क्रिकेट के ऑलटाइम ग्रेट प्लेयर्स में शुमार सौरव गांगुली ने अपना पहला वनडे शतक 1997 में श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में ही जड़ा। वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। कप्तान सचिन तेंदुलकर महज छह रन बनाकर चामिंडा वास की बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए। दूसरे छोर पर खड़े थे युवा बल्लेबाज सौरव गांगुली। सौरव ने सचिन का बड़ा विकेट गिरने के बाद भी धैर्य दिखाया। रॉबिन सिंह के साथ मिलकर सौरव ने पारी को आगे बढ़ाया और 99 रन की साझेदारी की।
सौरव ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया। सौरव-रॉबिन की साझेदारी टूटने के साथ ही भारत की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। अजहर (1), द्रविड़ (18) और अजय जडेजा (28) रन बनाकर आउट हो गए। पर सौरव टिके रहे। सौरव ने 126 बॉल पर 11 चौके की मदद से बेहतरीन 113 रन की पारी खेली और अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया। सौरव के इस शतक के दम पर ही भारत ने 238 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
हालांकि भारत को मैच में हार का सामना करना पड़ा। पर इस मैच से भारत को आने वाले वक्त का बड़ा सितारा मिल गया।