क्रिकेट का खेल कुछ ऐसा ही है कि इसमें अगले पल क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसे क्रिकेटर भी हुए जो जब भी अपनी टीम की ओर से क्रिकेट खेले उनकी टीम एक भी मैच नहीं जीती। आज हम ऐसे ही दुनिया के चंद बदकिस्मत क्रिकेटरों के किस्से साझा करने जा रहे हैं जो हमेशा हारने वाली टीमों का हिस्सा रहे। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बर्ट सुटक्लिफ ने न्यूजीलैंड के लिए साल 1947 से 1965 तक क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने कुल 42 मैच खेले जिनमें उन्होंने 40 के ऊपर के औसत से 2,727 रन भी बनाए। लेकिन इसके बावजूद उनके पूरे करियर में उनकी टीम को एक भी जीत नसीब नहीं हुई। हालांकि इस दौर में न्यूजीलैंड ने कुछ मैच जरूर जीते, लेकिन दुर्भाग्य से वह उस दौरान टीम का हिस्सा नहीं थे। इसलिए अगर उन्हें दुनिया का सबसे बदकिस्मत क्रिकेटर कहा जाए तो इसमें कोई दोराय नहीं है।
वैसे सुटक्लिफ दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर नहीं हैं जो बदकिस्मत रहे बल्कि जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्रायन स्ट्रैंग भी अपने टेस्ट करियर में बड़े बदकिस्मत रहे। ब्रायन अपने पूरे टेस्ट करियर में कुल 26 टेस्ट मैच खेले, लेकिन इस दौरान उनकी टीम को कभी जीत नसीब नहीं हुई। ब्रायन साल 1995 से 2001 तक जिम्बाब्वे के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले। इस दौरान उन्होंने 26 टेस्ट मैचों में 56 विकेट लिए।
इस सूची में तीन बांग्लादेशी क्रिकेटरों के नाम भी शामिल हैं। इनमें पहले क्रिकेटर हैं अल शहरयार। शहरयार ने अपने पूरे वनडे क्रिकेट करियर के दौरान कुल 29 वनडे मैच खेले। इस दौरान उनकी टीम बांग्लादेश को 29 वनडे मैचों तक कोई भी जीत नसीब नहीं हुई। शहरयार ने अपने पूरे वनडे करियर के दौरान 29 मैचों में 374 रन बनाए। शहरयार ने बांग्लादेश के लिए साल 2000 से 2003 तक क्रिकेट खेली। दूसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं सनवर हुसैन। हुसैन ने अपने करियर में कुल 27 वनडे मैच खेले, लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को जीतते एक बार भी नहीं देखा।
तीसरे बांग्लादेशी क्रिकेटर हैं हनन सरकार। सरकार ने बांग्लादेश के लिए 2002 से 2004 तक क्रिकेट खेली। इस दौरान उन्होंने 20 वनडे मैच खेले, लेकिन उनके रहते हुए कभी भी बांग्लादेश टीम को जीत नहीं मिली। जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज काइल जारविस ने जिम्बाब्वे की ओर से कुल 9 टी20 मैच खेले और इस दौरान उनकी टीम को जीत नहीं मिली। श्रीलंका के जेफरी वंडरसे श्रीलंका के पहले क्रिकेटर हैं जो अभी तक 7 टी20 मैच खेल चुके हैं और उनमें उनकी टीम को जीत नसीब नहीं हुई है।