इटली के टस्कनी में 11 दिसंबर को क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की मोस्ट अवेटेड शादी ‘विरुष्का’ को अंजाम दिया गया। लंबे समय के बाद विराट और अनुष्का ने अपने रिश्तों की अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक दूसरे के हमेशा के लिए हो गए। इस शादी के बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। बीते मगंलवार को विराट अनुष्का की शादी के बाद टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस जोड़े को बड़े ही फनी अंदाज में विश किया था जिसके जवाब में कोहली का कोई रिप्लाई तो नहीं आया लेकिन अनुष्का ने रोहित को बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया।
दरअसल रोहित ने बड़े मजाकिया लहजे में चुटकी लेते हुए अनुष्का को अपना सरनेम न बदलने की सलाह दी थी। चूंकि रोहित और अनुष्का का सरनेम शर्मा है। रोहित ने ट्विटर अकाउंट पर विराट-अनुष्का को बधाई देते हुए लिखा, “आप दोनों को बधाई। विराट, मैं तुम्हें हसबैंड हैंडबुक शेयर करूंगा, और अनुष्का आप अपना सरनेम शर्मा ही रखना।”
Congratulations you two! @imVkohli , I’ll share the husband handbook with you. @AnushkaSharma , keep the surname
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 12, 2017
इसके बाद अनुष्का ने रोहित के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा ‘ ‘हाहाहा शुर्किया रोहित! और शानदार पारी के लिए आपको बधाई।’
Hahaha thanks Rohit! And congratulations on your splendid innings https://t.co/xeo9whyx8T
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) December 13, 2017
जाहिर है कि अनुष्का रोहित दी हुई नसीयत को समझ चुकीं थी, लेकिन उन्होंने बड़े ही समझदारी से इसका जवाब देते हुए रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए बधाई दी।
बता दें कि रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में 208 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट में विश्व कीर्तिमान बनाया है। रोहित इकलौते ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिनके में वनडे में तीन दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।