अक्सर हमारे और आपके चहेंते खिलाड़ी फुर्सत के दिनों में किसी अनजान जगह पर छुटियाँ बिताना पसंद करते हैं। इस साल जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने के बाद भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे आराम करते नज़र आ रहे हैं। उन्होंने खेल से कुछ समय निकालकर फुर्सत के दिनों में पत्नी के साथ छुटियाँ बिताने का निर्णायक फैसला किया। जब साथ पत्नी का साथ होतो छुट्टियों का मजा दुगना हो जाता है। इस मौके का फायदा उठाते हुए इस बल्लेबाज़ ने अपने ख़ूबसूरत लम्हों को पत्नी संग बिताने के लिए जॉर्डन की हसीन वादियों का रुख किया और ढेर सारी तस्वीरें साझा की।

Picture Source :- Instagram
पत्नी संग जॉर्डन की यात्रा को लेकर उत्साहित अंजिक्य रहाणे ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि “कोई भी सफर ज़िन्दगी के सुखद लम्हों की यादें बनकर रह जाता है, वास्तव में जॉर्डन दुनिया के करामाती स्थानों में से एक है।”

Picture Source :- Instagram
इस कपल ने अपनी यादगार यात्रा के दौरान ली गई तस्वीरों को साझा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनके द्वारा साझा की गई तस्वीरों को लेकर तो यही कहा जा सकता है इस यात्रा से अजिंक्य काफी खुश लग रहे थे।

Picture Source :- Instagram
यात्रा के दौरान राधिका ने दिलकश तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “दुनिया की सबसे सुंदर और अच्छी चीजों को देखा या छुआ नहीं जा सकता उन्हें तो बस दिल से महसूस ही किया जा सकता है।”

Picture Source :- Instagram
जॉर्डन के इस सफर को यादगार बनाने के लिए इस कपल ने एक साथ कई सेल्फी भी ली। इस दौरान दोनों काफी खुश दिखें और ली गई सेल्फी को बाकायदा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर भी किया। इन तस्वीरों को देख कर उनके फैंस फूले नहीं समा रहें होंगे इसमें कोई दो राय नहीं है।

Picture Source :- Instagram
जॉर्डन की इस यात्रा के दौरान राधिका काले रंग की पैंट और पीले रंग की गर्म जैकेट के साथ ग्रे कलर की नाइकी ब्रांड की मंकी कैप पहने नज़र आई। तो वहीं अजिंक्य ने काले ट्रैक-पैंट और काले रंग की टी-शर्ट के साथ जैकेट पहन रखी थी। इस ड्रेस में दोनों का दिलकश अंदाज़ काफी निराला लग रहा था।
बात करें अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन की तो ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 7 पारियों में 31 रन की औसत से सिर्फ 217 रन बनाए।