स्विट्जरलैंड के सेंट मोरिट्ज में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग फंक्शन में देश की नामचीन हस्तियों और बॉलीवुड के साथ-साथ क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एक तरफ जहाँ रॉक बैंड कोल्ड प्ले के गायक क्रिस मार्टिन और ‘द चेनस्मोकर्स’ ने इस प्री-वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म कर समां बांध रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्विट्जरलैंड के ठंड मौसम का लुफ़्त उठा रहे थे। इस दौरान स्टार खिलाड़ियों ने स्विट्जरलैंड की वादियों में बिताए अपने खूबसूरत पलों की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। यहाँ एक नज़र डालेंगे उन हसीन तस्वीरों पर।
स्विट्जरलैंड के ठंड मौसम और पहाड़ों की हसीन वादियों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ज़हीर खान को एक साथ देखा गया। इस तस्वीर में दोनों शांत मुद्रा खड़े नज़र आए।
सचिन और जहीर खान का शानदार अंदाज़ (Picture Source :- Instagram)
इस दौरान जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे ने बालकनी में खड़े होकर मुस्कुराते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में सारिका को बेहद खुश देखा जा सकता है। इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उन्होंने स्विट्जरलैंड के ठंड मौसम का पूरा लुफ़्त उठाया होगा।
सागरिका घाटगे की कातिलाना मुस्कान के क्या कहने (Picture Source :- Instagram)
आकाश और श्लोका के प्री-वेडिंग फंक्शन में शरीक हुए युवराज सिंह ने स्विट्जरलैंड के पहाड़ों पर जमी बर्फ पर गिरती सूर्य की किरणों के बीच एक शानदार सेल्फी क्लिक की। युवराज सिंह इस तस्वीर में बेहद रिलैक्स नज़र आ रहे थे।
युवराज सिंह की शानदार सेल्फी (Picture Source :- Instagram)
एक तरफ जहाँ अन्य क्रिकेटर स्विट्जरलैंड के ठंड मौसम का मजा ले रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ हरभजन सिंह सूट-बूट पहने गजब के लुक में नज़र आ रहे थे। उनका यह अवतार बेहद खूबसूरत लग रहा था।
हरभजन सिंह का दिलकश अंदाज़ (Picture Source :- Instagram)
गौरतलब है कि आकाश और श्लोका की सगाई पिछले साल मार्च महीने में हुई थी। आकाश रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे हैं जबकि श्लोका हीरा व्यापारी रसेल मेहता की बेटी हैं।