अब वो दौर नहीं रहा, जहां फैंस को सिर्फ खिलाड़ियों के बारे में पता हो। जमाना बदल गया है, खिलाड़ी सेलेब्रिटी बन चुके हैं। उनकी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें खबर बन जाती है। इस क्रांतिकारी बदलाव में सोशल मीडिया का बड़ा योगदान है। खिलाड़ियों की तरह उनकी पत्नी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
इस क्रांतिकारी बदलाव में एक नया नाम जुड़ गया है। सोशल मीडिया से दूर रहने वाली रुश्मा नेहरा अब इंस्टाग्राम पर आ गईं हैं। रुश्मा पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की पत्नी हैं। इससे पहले रुश्मा नेहरा का सोशल मीडिया पर एक भी ऑफिशियल अकाउंट नहीं था।
रुश्मा ने अपने इस नए इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर शुभारंभ की है। इस तस्वीर में रुश्मा पति नेहरा के साथ हैं। आशीष नेहरा उनके कंधे पर सिर रखकर सोए हुए हैं और रुश्मा ने एक सेल्फी निकाल ली। साथ ही उन्होंने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “जाड़े की धूप सेंक रहे हैं।”
इसके बाद जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे ने रुश्मा का इंस्टाग्राम पर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कमेंट कर कहा, “इंस्टाग्राम पर आपका स्वागत है रुश्मा।”

आपको बता दें, सागरिका और रुश्मा बहुत अच्छी दोस्त हैं। जहीर-सागरिका की शादी में रुश्मा हर वक्त उनके साथ मौजूद रही थी। इस दौरान रुश्मा ने सागरिका की शादी में बहुत मदद भी की। आशीष नेहरा और ज़हीर खान की दोस्ती बहुत पक्की है। शायद यही वजह है कि उनकी पत्नियों में गहरी दोस्ती है।