साल 2015 विश्व कप में जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया टीम के बेहतरीन खेल की चर्चा हो रही थी तो दूसरी ओर बांग्लादेशी गेंदबाज रुबेल हुसैन को लेकर बाजार एकाएक गर्म हो गया। इस टूर्नामेंट में वह बांग्लादेश के मुख्य गेंदबाज थे। लेकिन बीच टूर्नामेंट में उनके खिलाफ गैर- जमानती वॉरंट निकल गया। उनके खिलाफ ये वॉरंट क्यों निकला, ये एक दिलचस्प कहानी है।
साल 2015 विश्व कप के पहले हुसैन की प्रेमिका ने उनपर बलात्कार का आरोप लगाया था। वो पेशे से एक मॉडल हैं। रुबेल पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि रुबेल ने उनसे शादी के झांसे में शारीरिक संबंध बनाए थे। जब ये बात रुबेल तक पहुंची तो उन्होंने उलटा ब्लैकमेल करना का आरोप जड़ दिया।
रूबेल की मॉडल दोस्त ने विश्व कप के कुछ दिनों पहले ही रुबैल पर आरोप लगाए थे और विश्व कप शुरू होते ही उनके खिलाफ गैर- जमानती वॉरंट आ गया। इस हिसाब से उन्हें ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट करते हुए बांग्लादेश वापस लाया जाना चाहिए था। ऐसे समय में रुबेल के वकील ने अदालत में न्यायाधीश के सामने रुबेल को बांग्लादेश टीम का अहम हिस्सा बताते हुए, उन्हें विश्वकप में खेलने के लिए जमानत देने की गुहार लगाई। न्यायाधीश ने वक्त की नजाकत को समझते हुए रुबेल को इजाजत दे दी।
रुबेल हुसैन का जलवा वैसे तो पूरे विश्व कप में देखने को मिला। लेकिन, विश्व कप के अति महत्वपूर्ण मुकाबले में इस बेहतरीन गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड को धराशाई कर दिया और अपनी टीम को जीत दिलवा दी। इस जीत ने उन्हें पूरे बांग्लादेश का हीरो बना दिया। उनके धारदार प्रदर्शन का ही असर था कि नाजनीन ने अपनी शिकायत वापस ले ली। उन्होंने शिकायत वापस लेते हुए कहा था कि रुबैल ने देश का सम्मान बढ़ाया है। इसलिए मैं अपनी रिपोर्ट वापस ले रही हूं, और उन्हें मांफ कर रही हूं। रुबैल ने बांग्लादेश की ओर से कुल 69 वनडे खेले हैं जिनमें उन्होंने 88 विकेट लेने में सफलता अर्जित की है। रुबैल ने साल 2009 में डेब्यू किया था।