यह कहना गलत तो नहीं होगा कि आजकल टैटू का क्रेज युवाओं पर सिर चढ़ कर बोल रहा है। युवा पीढ़ी भीड़ में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए अपने शरीर के विभिन्न हिस्सों पर अनोखे प्रकार के टैटू बनवाने में दिलचस्पी लेने लगी है। अपने दिल की बात टैटू के सहारे कहने का चलन आजकल के दौर का है, एक मायने में हम इसे फैशन कह सकते हैं। युवा पीढ़ी के लिए तो यह एक नशा सा बन गया है, हर दौर में टैटू का क्रेज अपने चरम पर रहा, तो ऐसे में क्रिकेटर भला कैसे पीछे रह सकते हैं। इंग्लैंड के मशहूर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 28 घंटे का दर्द झेलकर अपनी पीठ पर एक नया टैटू गुदवाया है। इस टैटू में एक शेर, एक शेरनी और दो शावक बने हुए है। यह टैटू बनाया है कलाकार मेल बेलीथ ने, जिन्होंने 28 घंटे के भीतर इस कारनामे को अंजाम दिया।

Picture Source :- Instagram
इग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने टैटू को अपनी पत्नी क्लेयर और बच्चों लेटन और लिब्बी को अर्पित करते हुए कहा कि “मेरे सभी टैटू व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं और यह मेरे लिए बहुत खास हैं। मैं जहाँ भी रहूँगा ये टैटू मेरे साथ रहेंगे, 28 घंटे का दर्द आखिरकार खत्म ही हुआ।”

Picture Source :- Instagram
“ग़ौरतलब है कि स्टोक्स ने भी अपनी दोनों भुजाओं पर टैटू बनवाए हुए हैं। दाईं भुजा पर ऊपर उनके बच्चों के नाम वाला टैटू है। कुछ साल पहले अपने दाएं बाजू के निचले हिस्से में फीनिक्स पक्षी का टैटू बनवाया हुआ था। स्टोक्स का मानना है कि यह टैटू उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने बाईं बाजू सहित शरीर के बाकी कई हिस्सों पर भी टैटू बनवाए हुए हैं। उन्होंने आईपीएल के दौरान एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका एक टैटू ट्राइबल आर्ट से काफी मिलता-जुलता है। आपको बता दें इसके अलावा बेन स्टोक्स को म्यूजिक सुनना भी काफी पसंद है।