क्रिकेट और ग्लैमर का नाता काफी काफी पुराना है। हमें आए दिन भारतीय क्रिकेटरों और अभिनेत्रियों की दोस्ती के किस्से सुनने को मिलते हैं। टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डिनर डेट की एक फोटो पोस्ट की है। हालांकि की इस तस्वीर में वो अकेले है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि अटकलों पर ना जाएं जल्दी ही पूरी तस्वीर सामने आएगी। लेकिन सोशल मीडिया पर इस बात के कयास लगने शुरू हो गए कि भुवी किसी लड़की को डेट कर।
भुवी के फैंस को अब इस बात को जानने की उत्सुकता है कि क्या वाकई वो किसी लड़की को डेट कर रहे हैं। ख़बरों की माने तो वो तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार को डेट कर रहे हैं। लेकिन खुद भुवी ने इस बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। आपको बता दें भुवी ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट 11 मई को पोस्ट किया था। इस फोटो में भुवनेश्वर किसी रेस्टोरेंट में बैठे नज़र आ रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा था ” डिनर डेट,फुल पिक्चर सून”. इस फोटो को पोस्ट करते ही उनके फैंस के लगातार कमेंट आने लग गए। लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि इस फोटो को क्रॉप किया गया है और कई लोगों ने तो ये भी बता दिया कि वो तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार के साथ डिनर पर देखे गए थे।
भुवनेश्वर ने लोगों की इन बातों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ” यह अफवाह कौन फैला रहा है कि मैं उससे डेट कर रहा हूं। कृपया यह जान लें कि निश्चित रूप से यह वो शख्स नहीं है जिसकी आप तलाश कर रहे हैं। इसलिए ऐसी बातें फैलाना बंद करिए, जब समय आएगा तो मैं खुद उससे परिचय कराऊंगा “