टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर ने कुछ समय पहले ही एक तस्वीर पोस्ट की थी जहां वो एक लड़की के साथ किसी कैफे में डेट करते दिखाई दिए थे लेकिन उनके साथ बैठी लड़की की तस्वीर पूरी तरह से ब्लर थी जिससे पता नहीं चल रहा था कि आखिर भुवी डेट किसको कर रहे हैं।
लेकिन अब भुवनेश्वर ने इस मिस्ट्री गर्ल के राज़ से पर्दा उठा दिया है और अपने वादे के मुताबिक सोशल मीडिया पर पूरी तस्वीर शेयर की है। दरअसल भुवी जिनको डेट कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नुपुर नागर नामक एक लड़की है जिसको भुवी ने फोटो के कैप्शन में अपना बेटर हॉफ बतलाया है।
भुवी ने पहले आधी फोटो शेयर की थी। उन्होंने इसी साल 11 मई को फोटो शेयर किया था। जिसके साथ उन्होंने लिखा था, ‘डिनर डेट, पूरा फोटो जल्द आएगा।’
नुपुर नागर के नाम के अलावा भुवी ने फिलहाल कुछ भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन भुवी के फोटो शेयर करने के बाद ये बात पक्की मानी जा रही है कि वही भुवी की होने वाली वाइफ हैं।
बता दें कि इससे पहले भुवनेश्वर का नाम साउथ इंडियन एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार के साथ जुड़ने की खबरें आई थीं। लेकिन भुवनेश्वर ने अपने रिलेशनशिप की खबरों को महज़ अफवाह करार दिया था और कहा था कि सही वक्त आने पर मैं सबके साथ अपनी जीवन संगनी के बारे में बताउंगा। भुवनेश्वर बड़े ही शर्मीले किस्म के इंसान है। सोशल मीडिया पर भी फीमेल फैंस के साथ उनकी बड़ी कम तस्वीरें हैं।