आखिरकार, भुवनेश्वर कुमार अपनी बचपन की दोस्त नूपुर के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। भुवनेश्वर कुमार और नूपुर की शादी मेरठ में स्थित होटल ब्रावुरा में हुई। इस होटल में भुवनेश्वर कुमार का जबरदस्त स्वागत हुआ। इसके बाद भुवनेश्वर स्टेज पर पहुंचे जहां वो नूपुर का इंतजार करने लगे। इसके बाद दुल्हन नूपुर की एंट्री हुई जहां भुवी नूपुर को हाथ पकड़कर स्टेज पर लाए। कुछ देर बाद जयमाला रस्म हुई। आइये आपको दिखाते हैं, भुवी की शादी की कुछ ख़ास तस्वीरें.
स्टेज पर जयमाला के लिए पहुंचे भुवी और नूपुर
जयमाला
बारात लेकर होटल ब्रावुरा की ओर रवाना होते भुवनेश्वर कुमार
भुवी की शादी
और सात जन्मों के लिए एक दूजे के हो गए भुवनेश्वर कुमार और नूपुर नागर
एक दूजे के हो गए भुवी-नूपुर
शादी के बाद दोस्तों के साथ होटल में मस्ती करते भुवनेश्वर कुमार
दोस्तों के साथ मस्ती