दीपक चहर के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे हैं। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सदस्य के तौर पर चहर ने मई में आईपीएल 2018 का खिताब जीता। इसके कुछ दिन बाद ही चहर को टीम इंडिया की टी-20 टीम में शामिल कर लिया गया।
चहर ने पिछले महीने यूएई में आयोजित एशिया कप में टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी किया, हालांकि उन्हें सिर्फ 1 मैच ही खेलने का मौका मिला लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। चहर के इस प्रदर्शन के पीछे उनकी फिटनेस का भी बड़ा योगदान है, जिसके लिए वो कड़ी मेहनत करते हैं।
फिटनेस की वजह से चहर सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट वर्कआउट की वीडियो से भरा पड़ा है। आईये एक नजर डालते हैं उनकी वर्कआउट वीडियोज पर…..