वैसे गृहस्थ जीवन में अपने जीवन साथी का हाथ बटाने में कोई बुराई नहीं होती। इस मामले में हमारे चहेते क्रिकेटर भी कम नहीं है। आये दिन कुछ न कुछ ऐसा कर जाते है जो चर्चा का विषय बन जाता है। शिखर धवन को खेल के मैदान पर बल्ला पकड़े चौके-छक्के लगाते अमूमन सभी ने देखा होगा लेकिन आपने कभी उन्हें वैक्यूम पकड़े सफाई करते देखा है ? आपको बता दें कि शिखर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपने घर की सफाई करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है।
पोस्ट किये गए वीडियो में धवन को वैक्यूम क्लीनर की मदद से अपने घर की सफाई करते हुए देखा जा सकता है। कैप्शन की मदद से, वीडियो में धवन ने कहा कि वह अपनी पत्नी आयशा की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। धवन का दावा है कि वह साफ़-सफाई में मदद करने के साथ-साथ रसोइये में खाना बनाने में भी हाथ बटाने की कोशिश करते हैं।
One of my best partnerships is with my wife Aesha because we are partners in everything, right from raising the kids, to running the house to cleaning. #SharetheLoad
Shikhar Dhawan ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಮಂಗಳವಾರ, ಜನವರಿ 1, 2019
वीडियो पोस्ट करते हुए धवन ने अपने फेसबुक पर लिखा, “मेरी सबसे अच्छी साझेदारियों में से एक मेरी पत्नी आयशाके साथ है क्योंकि बच्चों को पालने से लेकर घर की सफाई तक, हम हर चीज में भागीदार हैं #SharetheLoad
“गौरतलब है कि धवन ने अपने से 10 साल बड़ी और दो बच्चों की मां आयशा मुखर्जी से शादी की है। आयशा पेशे से बॉक्सर हैं। वह मुलता: बंगाल की है और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने बच्चों के साथ रहती है। वहीं बात करें शिखर की तो उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 डेब्यू किया था और 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट पदापर्ण किया। आईपीएल में भी धवन का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ रहा है।