इंग्लैंड की वनडे टीम के कप्तान और आक्रामक बल्लेबाज इयोन मॉर्गन आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए। मॉर्गन ने अपनी मंगेतर तारा रिजवे से समरसेट के ऐतिहासिक बाबिंगटन हाउस में शादी रचाई। इयोन मार्गन ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट कर शादी की जानकारी फैन्स के साथ शेयर की।
मॉर्गन और तारा काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। adelaidenow.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी समारोह में कुल 130 मेहमानों ने हिस्सा लिया, जिनमें इयोन मॉर्गन के दोस्त और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम भी शामिल थे। इसके अलावा एलिस्टर कुक, जेसन रॉय, स्टीव फिन, मार्क वुड और जोस बटलर भी शादी में उपस्थित रहे।
वैसे तो इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन के बारे में क्रिकेट फैन्स काफी जानते हैं, लेकिन उनकी जीवनसंगिनी तारा से कम ही लोग परिचित हैं। आइये जानते हैं इयोन मॉर्गन की वाइफ तारा रिजवे के बारे में….
तारा लदंन के फैशन हाउस बरबेरी में मीडिया कॉर्डिनेटर हैं और ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है। दोनों पहली बार साल 2010 में एडिलेड में मिले थे और उस वक्त तारा महज 17 साल की थी।
तारा रिजवे ने पर्थ के स्कॉच कालेज से पढ़ाई की है। अपने कॉलेज में तारा हाउस कैप्टन भी रह चुकी हैं। वर्तमान में तारा लंदन स्थित फैशन ब्रांड ‘बरबेरी’ से पब्लिक रिलेशन के तौर पर जुड़ी हैं।
इयोन मॉर्गन और तारा ने जुलाई 2017 में लंदन में सगाई की थी। बता दें कि तारा और इयोन मॉर्गन सिंतबर 2018 में शादी करने वाले थे, लेकिन श्रीलंका टूर में बदलाव की वजह से मॉर्गन को अपनी शादी टालनी पड़ी थी और अब आखिरकार दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
तारा के पिता डेविड रिजवे राजनीति से ताल्ल्कुक रखते हैं और लिबरल पार्टी ऑफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से साउथ ऑस्ट्रेलियन लेजिस्लेटिव काउंसिल के सदस्य हैं। साथ ही डेविड 22 मार्च 2018 से टूरिज्म, ट्रैड और इन्वेस्टमेंट मिनिस्टर के पद पर नियुक्त हैं।