किसी भी काम में अगर मस्ती और हंसी-मजाक का माहौल न हो, तो उसमें इंसान को बोरियत होने लगती है और साथियों के बीच भी तनाव का माहौल हो जाता है। ठीक यही बात क्रिकेट के खेल में भी लागू होती है। शायद यही वजह है कि मैच से पहले का टेंशन भरा माहौल हो या फिर हार के बाद निराशा का, टीम के साथी खिलाड़ी आपस में हंसी मजाक कर माहौल को सामान्य बनाने की कोशिश करते रहते हैं। जिससे वो आने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इस दौरान मैदान पर आपने कई खिलाड़ियों को मस्ती करते देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि मैदान के बाहर खिलाड़ी क्या-क्या करते हैं। टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने साथी खिलाड़ियों के कुछ राज जनता के सामने खोल दिए हैं, जिनसे हम आपको रूबरू करा रहे हैं।
सुरेश रैना- हाल ही में हरभजन सिंह ने एक शो के दौरान अपने सभी साथी खिलाड़ियों के कुछ राज सभी के साथ शेयर किए थे, इसमें उन्होंने किसी को भी नहीं छोड़ा था। हरभजन सिंह ने बताया था कि सुरेश रैना एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैदान के भीतर तो काफी एक्टिव और मिलनसार नजर आते हैं लेकिन ड्रेसिंग रूम के अंदर वे अपना सारा समय अपने फोन पर बिताते हैं।
विराट कोहली- हरभजन सिंह ने अपने इस शो के दौरान यह भी बताया था कि भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान विराट कोहली ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सबसे कमजोर और बकवास जोक साथी क्रिकेटर्स को सुनाकर पकाते रहते हैं।
शिखर धवन- इस शो के दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा था कि वैसे तो भारतीय टीम का हर खिलाड़ी अपनी लाइफ में पत्नी से काफी डरता है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के गब्बर यानी शिखर धवन किसी भी मैच या फिर अंतर्राष्ट्रीय दौरे के दौरान अपनी पत्नी आयशा धवन को सबसे ज्यादा याद करते हैं।
हार्दिक पांड्या- भारतीय टीम कोई भी मैच जीते, तो उसके बाद पार्टी तो बनती ही है लेकिन हरभजन सिंह ने अपने इस शो के दौरान साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का सबसे बड़ा राज खोलते हुए बताया था कि वह हमारी टीम के बीच मौजूद एक पार्टी एनिमल की तरह है। एक छोटी सी भी बात तो हार्दिक पार्टी करने से नहीं चूकते हैं, उन्हें तो हर बात पर पार्टी चाहिए होती है।
आशीष नेहरा- किसी भी काम में निरंतरता और समय पर पहुंचना बहुत जरूरी होता है लेकिन भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो खेल के दौरान होने वाली प्लेयर्स मीटिंग में हमेशा देर से पहुंचते हैं। उन्हें कभी भी किसी खिलाड़ी ने समय पर आते नहीं देखा। हरभजन सिंह ने अपने साथी खिलाड़ियों के यह सभी रहस्य ‘पोल खोल’ नाम के एक शो में खोले थे।
इरफान पठान- उन्होंने इस कड़ी में आगे भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान का जिक्र करते हुए उनके बारे में बताया था कि वह टीम के बीच मौजूद सबसे बड़े फूडी हैं। उन्हें समय-समय पर कुछ न कुछ खाने के लिए चाहिए होता है।
जहीर खान- भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज आशीष नेहरा की ही तरह टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी लेट-लतीफी के मामले में सबसे ऊपर हैं। किसी भी मैच के दौरान या फिर कहीं जाने के दौरान सबसे देर में तैयार होने वाले खिलाड़ी हैं।
खुद से जुड़ा यह राज भी सभी को बताया- हरभजन सिंह ने इस शो के जरिए जहां साथी खिलाड़ियों के राज तो खोले ही, लेकिन अपनी भी सबसे बड़ी कमजोरी जनता के सामने रखी। हरभजन सिंह ने बताया कि शुरुआती दिनों में उनकी अंग्रेजी बहुत ही खराब थी, इसलिए वे कहीं भी इसे बोलने या बात करने से डरते थे। हरभजन सिंह ने एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि ‘एक बार वह मोहाली में पंजाब और मुंबई का मैच देख रहे थे। उसी समय लंच के दौरान एक पत्रकार उनके पास आया और पूछा कि क्या आपने ग्रेजुएशन कर लिया है? जिस पर हरभजन सिंह को लगा कि वह ‘रिजर्वेशन’ के बारे में पूछ रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि हां-हां, रिजर्वेशन हो गया है। मैं कल जा रहा हूं। इसके बाद फिर से पत्रकार ने दोबारा यह सवाल पूछा, लेकिन वह इस शब्द का मतलब नहीं समझ सके और बात टालते हुए बोले कि मैं खाना खाने जा रहा हूं, बाद में आकर बताउंगा’।