क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की मोस्ट अवेटेड शादी ‘Virushka’ की चर्चा हर तरफ है। शादी के लिए दोनों पहले ही इटली के लिए रवाना हो चुकें हैं जहां टस्कनी में बने रिसोर्ट में यह जोड़ी शादी के बंधन में बंध जाएगी।जैसा कि सब जानते हैं कि विराट सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर हैं तो वहीं अनुष्का शर्मा भी कमाई के मामले में कुछ कम नहीं। तो आईये जानते हैं क्या होगी शादी के बाद विराट-अनुष्का की इनकम।
विराट की एक वनडे मैच की फीस 6 लाख रुपये है, वहीं टेस्ट मैच की उनकी फीस 15 लाख रुपये है। बताया जा रहा है कि उनके दो सीजन की इनकम करीब 14 करोड़ रुपये है। वहीं, उनकी विज्ञापनों से होने वाली कमाई और प्रॉपर्टी की कीमत जोड़कर कुल 42 करोड़ रुपए होते हैं। उनका करीब 18 करोड़ का पर्सनल निवेश भी है। विराट के पास कई महंगी लग्जरी गाड़ियां हैं जिनकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये हैं। विराट ने हाल ही में प्यूमा के साथ 100 करोड़ रुपये का करार भी किया था।
शादी के बाद विराट-अनुष्का की कुल कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
मिली जानकारी के मुताबिक विराट-अनुष्का 12-15 दिसंबर के बीच शादी कर सकते हैं। शादी के बाद मुंबई के ‘JW MARRIOT’ होटल में 26 दिसंबर को एक ग्रैंड रिसेप्शन भी किया जाएगा जहां टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के अलावा बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगी।
शादी के बाद विराट-अनुष्का की कुल कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
एक वेबसाइट finapp.co.in के कैलकुलेशन के आधार पर विराट और अनुष्का की सालाना आय शादी के बाद करीब 610 करोड़ रुपये हो जाएगी। वेबसाइट ने दोनों की सालाना आय को जोड़कर यह आंकड़ा पेश किया है।
शादी के बाद विराट-अनुष्का की कुल कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
अनुष्का की कमाई की बात करें तो वह अपनी एक फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ की फीस लेती हैं। साथ ही वो विज्ञापनों से भी करीब 4 करोड़ रुपए कमाती हैं। अनुष्का का पर्सनल निवेश कुल 36 करोड़ सलाना है। उनके पास चार लग्जरी कारें हैं जिनकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। वेबसाइट के मुताबिक अनुष्का की संपत्ति मिलाकर साल 2017 की कुल आय 220 करोड़ है।
शादी के बाद विराट-अनुष्का की कुल कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप
विराट की सालाना कुल कमाई करीब 390 करोड़ रुपये है।
शादी के बाद विराट-अनुष्का की कुल कमाई जानकर दंग रह जाएंगे आप