साल 2017 क्रिकेटर्स के लिए खुशियों से भरा रहा। एक तरफ टीम इंडिया ने जहां घरेलू धरती पर शानदार प्रदर्शन किया वहीं इस साल विराट कोहली, जहीर खान और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज शादी के बंधन में बंध गए।
इनके अलावा एक और भारतीय बल्लेबाज है जिनके लिए साल 2017 क्रिकेट के साथ-साथ प्रेम के मामलें में भी भाग्यशाली साबित हुआ। ये और कोई नहीं बल्कि मौजूदा रणजी सीजन (2017-18) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल हैं। हालांकि मयंक अभी शादी के बंधन में नहीं बंधे हैं लेकिन उन्होंने शादी से पहले आने वाले पड़ाव को पार कर लिया है। यानी मयंक ने अपनी प्रेमिका को प्रपोज कर दिया है। उन्होंने अपनी गर्लफैंड को बड़े ही अनोखे अंदाज में प्रपोज किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
26 साल के मयंक ने ‘लंदन आई’ (टेम्स नदी के किनारे हवाई झूला) में अपनी गर्लफ्रेंड आशिता सूद को प्रपोज किया, जिसका जवाब उन्हें हां में मिला। शनिवार को इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया, जिसमें मयंक ने लिखा, “उसने (आशिता सूद) ने ‘हां’ कह दिया है। इसे शब्दों में बयां नही कर सकता। हम दोनों के लिए यह पल हमेशा ताजा रहेगा।”
सोशल मीडिया पर उनका ये प्रपोज करने का अनोखा तरीका तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ‘लंदन आई’ टेम्स नदी के किनारे बना एक झूला है जहां से पूरे लंदन का शानदार नजारा दिखाई देता है।
गौरतलब है कि मयंक ने रणजी के इस सीजन में 8 मैचों में 105.45 की औसत से 1160 रन बनाए। साथ ही 5 शतक और 2 अर्धशतक भी जड़े। साथ ही मयंक ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए महज एक महीने यानी नवंबर में 1033 रन जड़ दिए। ऐसा करने वाले वह भारत के एकमात्र बल्लेबाज हैं। एक महीने के भीतर फर्स्ट क्लास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर सर लेन हटन के नाम है, जिन्होंने जून 1949 में 1294 रन बनाए थे।
आपको बता दें कि रणजी के इस सीजन में मयंक ने 304 रन की नाबाद पारी खेली। हालांकि वह अपनी टीम कर्नाटक को फाइनल तक पहुंचाने में सफल नहीं हो सके। रणजी में का कर्नाटक का सफर क्वार्टर फाइनल में ही खत्म हो गया। मयंक आईपीएल में पुणे सुपरजाइंट और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की तरफ से भी खेल चुके हैं।