आज के दौर में मर्दों में दाढ़ी रखने का एक फैशन सा चल पड़ा है। युवाओं में दाढ़ी को लेकर दीवानगी इन दिनों अपने चरम पर है। इस स्टाइल से अब क्रिकेटर्स भी अछूते नहीं है। आज ज़्यादातर भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो दाढ़ी रखना पसंद करते हैं। इन क्रिकेटर्स का लुक युवाओं के लिए एक ट्रेंड बन चुका है। वो अपने फेवरेट क्रिकेटर्स के लुक को कॉपी करना पसंद करते हैं। आज जब हम इन खिलाड़ियों को याद करते हैं तो इनका दाढ़ी का लुक ही हमारे ज़ेहन में आता है। लेकिन क्या आपको इनका बिना दाढ़ी का लुक याद है ? तो आइए देखते हैं कि बिना दाढ़ी के कैसे दिखते हैं ये भारतीय क्रिकेटर्स।
बिना दाढ़ी के कुछ ऐसे दिखते है रविंद्र जडेजा। इनके इस लुक के बारे में आपकी क्या राय है?
रविंद्र जडेजा
अजिंक्य रहाणे क्लीन शेव में बिल्कुल ही अलग दिखाई देते हैं।
अजिंक्य रहाणे
बात जब खिलाड़ियों की दाढ़ी की हो तो भारतीय कप्तान विराट कोहली का ज़िक्र होना लाज़मी हो जाता है। टीम इंडिया में दाढ़ी का ट्रेंड लाने वाले कोहली पहले खिलाड़ी हैं। कोहली एक लंबे अरसे से दाढ़ी रख रहे हैं और बिना दाढ़ी के लुक में उनको देखना थोड़ा अजीब ज़रूर है।
विराट कोहली
स्टाइल के मामले में युवराज सिंह का कोई जवाब नहीं। फिर दाढ़ी हो या क्लीन शेव, वो हर लुक में जचते हैं।
युवराज सिंह
सुरेश रैना के इन दो लुक्स के क्या कहने।
सुरेश रैना
हार्दिक पांडया एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने लुक्स में कुछ न कुछ नया ज़रूर करते रहते हैं। फिर चाहे वो क्लीन शेव करना क्यों न हो।
हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज़ ज़हीर खान डैशिंग लुक्स के फैंस दीवाने हैं। हाल ही ‘ब्रेक द बियर्ड’ चैलेंज के तहत ज़हीर भी क्लीन शेव हुए थे।
ज़हीर खान
टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन अपनी ताव देती मूछों के लिए ख़ासे जाने जाते हैं। क्लीन शेव में उनका ये अंदाज़ नदारद हो जाता है।
शिखर धवन
रोहित शर्मा भी अमूनन दाढ़ी रखना पसंद करते हैं लेकिन जब वो अपनी दाढ़ी ट्रिम करते हैं तो कुछ ऐसे दिखते हैं।
रोहित शर्मा