भारत में क्रिकेट की दीवानगी से तो हर कोई वाकिफ है ही। ये क्रिकेट की दीवानगी का ही नतीजा है कि हमारे देश में फैंस क्रिकेटर्स से जुड़ी हर छोटी-छोटी बात को जानना चाहते हैं। फिर चाहे वो उनके हेयरस्टाइल हो, कारें हो या फिर उनके स्मार्टफोन्स। भारतीय क्रिकेटर्स जो भी करते हैं या फिर यूं कहें जो भी चीज़ें इस्तेमाल करते हैं वो फैंस के लिए ट्रेंड बन जाता है। इस ट्रेंड के ज़रिये वो भी स्टाइलिश और अपने चहेते क्रिकेटर्स की तरह कूल दिखना चाहते हैं। बात अगर ट्रेंड की हुई है तो स्मार्टफोन्स एक ऐसा गैजेट है जो हर किसी के लिए ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में अगर आपको पता चल जाए कि आपके फेवरेट क्रिकेटर्स कौन से स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं तो फिर क्या कहने। तो आइए जानते हैं कौन से स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते हैं भारतीय क्रिकेटर्स।
एमएस धोनी
धोनी को यूं तो आपने टीवी पर Lava मोबाइल का एड करते हुए देखा ही होगा लेकिन बात जब उनकी पसंद की हो तो काफी समय तक उन्होंने Blackberry फोन का इस्तेमाल किया। अब धोनी i-Phone के बड़े फैन बन चुके हैं। अभी फिलहाल वो i-Phone 7 plus का इस्तेमाल कर रहे हैं।
विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का शुमार मौजूदा दौर के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में होता है। अपने खेल के साथ-साथ कोहली अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी ख़ासे जाने जाते हैं। बात अगर उनके फ़ोन्स की करें तो इस समय कोहली के पास Blackberry Classic फोन मौजूद है। इसके साथ ही उन्हें iPhone 8 का इस्तेमाल करते हुए भी देखा जाता है। हालांकि कोहली Gionee ब्रांड के फोन का एड करते हैं।
युवराज सिंह
बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज़ युवराज सिंह जितना अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर जाने गए उतनी ही उन्होंने मैदान के बाहर अपनी लाइफस्टाइल को लेकर भी सुर्खियां बटोरी। बाकी सेलेब्रिटीज़ की तरह युवराज भी i-Phone का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इसके अलावा Oppo मोबाइल के ब्रांड एम्बेसडर होने के नाते उनको Oppo मोबाइल के साथ भी कई बार देखा जा चुका है।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की स्मार्टफोन के मामले में पसंद दूसरों से थोड़ी जुदा है। रोहित के पास Samsung Galaxy S8 है।
सचिन तेंदुलकर
महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को i-Phone 7 इस्तेमाल करते हुए देखा जा चुका है।